क्या आपको मालूम है कि उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ते के पास इस्राइल की ग्लॉक 17 मशीनगन है। बिना मूव किए ही इस हाईटेक गन के जरिये चारों दिशाओं में दुश्मनों को ढेर किया जा सकता है। इसी तरह अमेरिका में बनी स्नाइपर राइफल भी है। इससे 1.8 किमी की दूरी पर स्थित दुश्मन को भी मार गिराया जा सकता है। यूपी पुलिस की ऐसी कई ताकतों को करीब से देखने और जानने का मौका महाकुंभ में मिल रहा है।त्रिवेणी मार्ग स्थित पुलिस गैलरी में अत्याधुनिक हथियारों, सुरक्षा उपकरणों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश पुलिस की विभिन्न इकाइयों की कार्यप्रणाली का भी प्रदर्शन किया गया है। दो दिन पहले ही मुख्यमंत्री योगी ने गैलरी का उद्घाटन किया है। गैलरी में पुलिस इकाइयों की कार्यप्रणाली और उनके पास मौजूद हाईटेक हथियारों व सुरक्षा उपकरणों के साथ तीन नए कानून के बारे में भी जानकारी दी गई है।
इस्राइली मशीनगन से लेकर अमेरिकी स्नाइपर राइफल तक, मेले में देखिए पुलिस की ताकत
