इविवि के छात्रनेता रीशू आरएसएस शैक्षिक मंडल के बने युवा प्रमुख

प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के वरिष्ठ छात्र नेता ’रजनीश सिंह ‘रीशू’ को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुशांगिक संगठन भारतीय शैक्षिक मंडल के काशी प्रान्त (प्रशासनिक दृष्टि से 15 जनपद) का युवा प्रमुख बनाया गया है।
इस दौरान रजनीश सिंह ने बताया कि काशी प्रान्त के संगठन मंत्री कुंवर सोनू ने मनोनीत किया है। उन्होंने राष्ट्रीय शैक्षिक मंडल के समस्त पदाधिकारियों का आभार व धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रेरणा से शैक्षिक एवं वैचारिक उन्नयन के क्षेत्र में कार्य करने वाले शिक्षण मण्डल से जुड़कर समाज हित में कुछ सकारात्मक और रचनात्मक करने का सुअवसर प्रदान करने के लिए संगठन के शीर्षजनों के प्रति हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त करता हूं। कहा कि संगठन में पूर्ण निष्ठा रखते हुए अपने दायित्वों का तन्मयता के साथ कुशलतापूर्वक निर्वहन के लिये सदैव प्रतिबद्ध रहूंगा। वरिष्ठ छात्र नेता की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। वहीं विश्वविद्यालय के छात्र नेताओं ने भी रजनीश को बधाईयां व निरन्तर आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दीं।

Related posts

Leave a Comment