इलाहाबाद स्पोर्टिंग फुटबाल अकादमी के 20 वर्ष पूरे होने पर हुआ प्रशिक्षुओं का जमावड़ा

प्रयागराज। इलाहाबाद स्पोर्टिंग फुटबाल अकादमी के 20 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में अकादमी के लिए नये एवं पुराने प्रशिक्षुओं का गणतंत्र दिवस पर जमावड़ा हुआ।
अकादमी के पूर्व पदाधिकारियों, सुबीर बनर्जी, अबोनी बनर्जी एवं अपरेश हलदार एवं प्रशिक्षु रौनक टंडन की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में सचिव बिप्लब् घोष ने अकादमी के वर्तमान मुख्य प्रशिक्षक शादाब रजा सहित पूर्व प्रशिक्षकों परवेज़ मुनीस, केएम भद्रा, भवदीश यादव एवं डॉ. भाष्कर शुक्ला को स्मृति चिन्ह् भेंट किया।
अकादमी के पूर्व प्रशिक्षु शिवांग कुमार, अमित कुमार सहित सुरेंद्र कुमार, गौरव मौर्य, ओबैद अकरम खान, विकल्प झा एवं अभिषेक यादव को विशेष पुरस्कार प्रदान किया गया। साथ ही अकादमी के लगभग 120 पूर्व प्रशिक्षुओं को भी पुरस्कृत किया गया।
इस दौरान अकादमी के पूर्व एवं वर्तमान प्रशिक्षुओं ने पुराने पल साझा किये एवं अगले साल फिर मिलने के वादे के साथ नम आंखों से विदाई ली। कार्यक्रम से पहले इन खिलाड़ियों के बीच दोस्ताना मैच भी हुआ।
कार्यक्रम में पूर्व कमिश्नर एवं अकादमी के चेयरमैन बादल चटर्जी मुख्य अतिथि, एबीआईसी के मैनेजर एवं अकादमी के कोषाध्यक्ष डॉ. रामेन्दु रॉय, सोमनाथ चंदा, ज़िला फुटबाल संघ के अध्यक्ष नारायणजी गोपाल, एप्पल बाईट के निदेशक डॉ. इमरान विशिष्ट अतिथि रहे। एबीआईसी के अध्यक्ष असीम मुखर्जी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। अकादमी के सचिव बिप्लब् घोष ने अकादमी की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। धन्यवाद ज्ञापन एबीआईसी के प्रधानाचार्य स्वास्तिक बोस ने किया। संचालन अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक शादाब रज़ा एवं संजीव चंदा ने किया।
इस अवसर पर अनुराग अस्थाना, अंजन घोष, अमित नियोगी, अकरम खान, फिरोज खान, शहनाज खालिद, भानु प्रताप सिंह, ताहिर अब्बास, अस्करी अब्बास, रजी आब्दी, फरदीन खान, रवीन्द्र मिश्र सहित तमाम खेलों के खिलाड़ी मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment