इलाहाबाद मिड टाउन के वार्षिक क्लब असेंबली का आयोजन

प्रयागराज !  होटल कान्हा सिविल लाइंस में  रोटरी इलाहाबाद मिड टाउन के वार्षिक क्लब असेंबली का आयोजन किया गया कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य  क्लब की संपन्न गतिविधियों और आगामी प्रोजेक्ट्स का विवरण सभी सदस्यों के सम्मुख प्रस्तुत करना और साथ ही क्लब के सभी सदस्यों से सुझाव लेकर नवीन योजनाएं बनाना।
क्लब अध्यक्ष ने सभी समितियों के डायरेक्टर, और चेयर पर्सन्स का स्वागत किया और एक एक करके सभी को अपने अपने क्षेत्र की आख्या प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित किया ।
कम्युनिटी सर्विस कमिटी के डायरेक्टर तरुण सावला ने विभिन्न सामुदायिक सेवाओं की, डायरेक्टर नीरज भार्गव ने क्लब सर्विस कमिटी की, डायरेक्टर संजीव जैन ने वोकेशनल सर्विस की, डायरेक्टर रवि तलवार ने इंटरनेशनल सर्विस की, डायरेक्टर नीरज अग्रवाल ने यूथ सर्विस की, ज्वाइंट डायरेक्टर नीरज चुग ने मेंबरशिप कमिटी की, चेयर मनु सक्सेना ने फैमिली ऑफ़ रोटरी कमिटी की, चेयर डॉ दिव्या बरतरिया ने पब्लिक इमेज कमिटी की, और चेयर अरविंद अग्रवाल ने मेडिकल एंड डिजास्टर मैनेजमेंट की आख्याएं प्रस्तुत कीं। चेयर आनंद अग्रवाल और चेयर अंकुर अग्रवाल की रोटरी फाउंडेशन और लिटरेसी कमिटी की आख्याएँ क्लब अध्यक्ष पंकज जैन द्वारा पढ़ीं गईं ।
क्लब एडिटर स्वाति खरबंदा, चेयर स्टेलवर्ट प्रोजेक्ट, गीतिका अग्रवाल और ज्वाइंट डायरेक्टर ऋतु राज कमल ने अपने अपने प्रोजेक्ट और गतिविधियों से सदस्यों को परिचित कराया और रिपोर्ट प्रस्तुत की। सभी क्लब डायरेक्टर, चेयर्स और पोस्ट होल्डर्स ने पूरे जोश से भागीदारी की।
क्लब असेंबली में अंतरक्रिया के दौरान नए विचारों और सुझावों से क्लब की वोकेशनल सेवाओं को और आगे बढ़ाने के लिए नई योजनाओं पर मंथन हुआ । असेंबली में उपस्थित वरिष्ठ सदस्य अरुण बग्गा, विनायक टंडन, महेश सिंघानिया, नीरज अग्रवाल, संजीव जैन, आशीष चौधरी, राजीव रंजन अग्रवाल, दिव्यांशु पोद्दार, सुधीर पोद्दार सहित सौरभ अग्रवाल, विवेक शुक्ला, नीलू शुक्ला एवं विवेक द्विवेदी आदि ने भी बढ़ चढ़ कर भागीदारी की ।

Related posts

Leave a Comment