इमामबाड़ा हातिफ हुसैन मे जुलूस अलवेदा या हुसैन सीमित दायरे मे रहकर हुआ सम्पन्न

प्रयागराज ! शाहगंज इमामबाड़ा हातिफ हुसैन मे इस वर्ष 5 रबीउल अव्वल को निकलने वाले अलवेदा या हुसैन के जुलूस पर गृहण लगा रहा।नजीब इलाहाबादी के संचालन मे इमामबाड़े मे मजलिस को ज़रखेज़ नजीब ने खिताब किया।दो दर्जन से अधिक मातमी अन्जुमनो को इस वर्ष नहीं बुलाते हुए सिर्फ अन्जुमन नक़विया रजिस्टर्रड दरियाबाद और अन्जुमन ग़ुन्चा ए क़ासिमया बख्शी बाज़ार ने ही शिरकत की।शादाब ज़मन ,शबीह अब्बास , अखलाक़ रज़ा ,ज़हीर अब्बास ,कामरान रिज़वी ,यासिर ज़ैदी ,अली रज़ा मौलाई ,अकबर रिज़वी ,शबीह अब्बास रिज़वी ,मो०असद ,अज़ीम हैदर ,अब्बास नक़वी , आदि नौहाख्वानों ने अलवेदा हुसैन अलवेदा-शाहे मशरेक़ैन अलवेदा की पुरदर्द सदा बुलन्द की।अलम ताबूत ज़ुलजनाह व ताज़िया की अक़ीदतमन्दों ने फूल माला चढ़ा कर ज़ियारत की वहीं शायर व नाज़िम नजीब इलाहाबादी ने इमामबाड़ा असद रज़ा बेग मे शबीहे अलम पर लोगों को गिरवीं करते हुए सेहत व सलामती की दूआ कराई।इस मौक़े पर मंज़र कर्रार ,हबीब रज़ा ,सै०मो०अस्करी ,अहमद जावेद ,ताबिश सरदार ,शजीह अब्बास ,ज़ामिन हसन ,आसिफ रिज़वी ,औन आब्दी ,मेंहदी अब्बास ,फर्रूख अब्बास ,यशब आब्दी ,ज़ीशान अब्बास ,रिज़वान अब्बास ,अली अब्बास ,तक़ी आब्दी ,फैसल आब्दी आदि शामिल थे।

Related posts

Leave a Comment