पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद जमकर बवाल हो रहा है। इसी बीच पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने इमरान खान की रिहाई तक देशव्यापी विरोध प्रदर्शन को जारी रखने पर जोर दिया। साथ ही पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों को बुधवार सुबह आठ बजे इस्लामाबाद न्यायिक परिसर में एकत्रित होने का निर्देश दिया है।पीटीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक के बाद एक वीडियो की बाढ़ कर दी है। पीटीआई ने पुलिसियां कार्रवाई का वीडियो साझा करते हुए लिखा कि इमरान खान की रिहाई तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।इमरान खान की गिरफ्तारी के खिलाफ पीटीआई बुधवार को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी। पीटीआई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष फवाद चौधरी ने बताया कि पार्टी इस्लामाबाद हाई कोर्ट द्वारा इमरान खान की गिरफ्तारी को बरकरार रखने के आदेश के खिलाफ आज सुबह सुप्रीम कोर्ट का रुख करेगी।
फवाद चौधरी ने इस्लामाबाद हाई कोर्ट के फैसले को आश्चर्यजनक करार दिया। उन्होंने कहा कि यह हैरानी की बात है कि इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने इमरान खान की गिरफ्तारी को वैध ठहराया है। इस फैसले को आज सुबह सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी जाएगी।
इमरान खान की गिरफ्तारी ‘वैध’
इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने इमरान खान की गिरफ्तारी को वैध ठहराते हुए कहा था कि गिरफ्तारी करते समय राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (NAB) ने सभी कानूनी औपचारिकताओं को पूरा किया है। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री खान को अदालत परिसर से भ्रष्टाचार के एक मामले में नाटकीय ढंग से गिरफ्तार किए जाने के बाद इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने मंगलवार को शीर्ष अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों को तलब किया।
PTI ने जारी किया इमरान खान का वीडियो
गिरफ्तारी के बाद पार्टी ने इमरान खान का एक वीडियो जारी किया। यह वीडियो गिरफ्तारी से पहले ही इमरान खान ने रिकॉर्ड किया था। इस वीडियो में उन्होंने कहा, ”जब तक मेरी ये बातें आप तक पहुंचेगी, तब तक मुझे निराधार मामले में गिरफ्तार किया जा चुका होगा। इससे पता चलता है कि पाकिस्तान में मौलिक अधिकारों और लोकतंत्र को दफन कर दिया गया है।”