इफको में अग्नि एवं सुरक्षा विभाग में 52 वां राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया गया

प्रयागराज ।
इफको घियानगर फूलपुर के अग्नि एवं सुरक्षा विभाग में 52 वां राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया गया। इस वर्ष का विषय – ” हमारा उद्देश्य- शून्य नुकसान “। सर्वप्रथम कार्यकारी निदेशक ( इकाई प्रमुख ) संजय कुदेसिया द्वारा अग्नि एवं सुरक्षा विभाग में सुरक्षा ध्वजारोहण किया गया एवं मौजूद अधिकारी एवं कर्मचारियों को सुरक्षा प्रतिज्ञा दिलायी गयी। कार्यकारी निदेशक ( इकाई प्रमुख ) संजय कुदेशिया ने कहा कि महत्तवपूर्ण यह है कि हम सुरक्षा नियमों का कितना पालन करते हैं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के लिए स्वयं से जागरूक होना जरूरी है, सभी कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण जैसे हैलमेट,सेफ्टी जूते आदि संयंत्र में अवश्य पहनकर आना चाहिए। उन्होंने बताया कि नैनो डीएपी को उर्वरक नियंत्रण आदेश (एफ.सी.ओ.) के अंतर्गत अधिसूचित किया गया है। संयुक्त महाप्रबंधक (उत्पादन) संजय भंडारी ने कहा कि सुरक्षा नियमों का पालन करने से दुर्घटना के प्रभाव को कम से कम किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा उपकरणों को अपनाना सुरक्षित व्यवस्था बनाने के लिए कार्य करता है। मुख्य प्रबंधक अग्नि एवं सुरक्षा संजीव कुमार ने अग्नि एवं सुरक्षा विभाग की वार्षिक रिपोर्ट पेश की जिसमें उन्होंने संयंत्र की सुरक्षा के लिए उठाए गए कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि सुरक्षा विभाग संयंत्र में किसी भी प्रकार की दुर्घटना से निपटने के लिए सदैव तैयार रहता है। कार्यक्रम का संचालन विकास कुमार ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन अनिल कुमार यादव, प्रबंधक, अग्नि एवं सुरक्षा  ने दिया जिसमें उन्होंने कार्यक्रम में आये हुए सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट किया। संयुक्त महाप्रबंधक क्रमशः संजय वैश्य, एम.डी. मिश्र, ए.पी.राजेन्द्रन, पी.के.सिंह, पी.के.पटेल,रत्नेश कुमार, डॉ अनीता मिश्रा, अरूण कुमार व अन्य संयुक्त महाप्रबंधक उपस्थित रहे। विभागाध्यक्ष मानव संसाधन शम्भू शेखर, इफको ऑफिसर्स एसोसिएशन के महामंत्री स्वयं प्रकाश, इफको कर्मचारी संघ के अध्यक्ष पंकज पाण्डेय व महामंत्री विनय यादव, जनसम्पर्क अधिकारी सोनू तिवारी, हितेश मदान तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी कार्यक्रम में मौजूद रहे। कार्यक्रम उपरातं सुरक्षा एवं स्वच्छता का ध्यान रखने वाले विभाग एवं विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लेने वाले कार्मचारियों को पुरस्कृत किया गया।

Related posts

Leave a Comment