इफको फूलपुर में 77 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया

प्रयागराज ।
इफको घियानगर फूलपुर में 77 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (इकाई प्रमुख) संजय कुदेशिया ने ध्वजारोहण किया  एवं राष्ट्रगान गाया गया। मुख्य सुरक्षा अधिकारी कर्नल दिनेश सिंह के नेतृत्व में इफको सुरक्षा गार्डों एवं पी.ए.सी बैण्ड ने मार्च पास्ट किया। पी.ए.सी बैण्ड द्वारा देशभक्ति की धुनों पर मनोहर प्रस्तुति दी जिसका नेतृत्व हवलदार केसर सिंह ने किया। वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (इकाई प्रमुख) संजय कुदेशिया ने अपने संदेश में कहा कि 200 वर्षों के संघर्षों के उपरांत हमें आजादी मिली है। आज के दिन हम महात्मा गाँधी,नेताजी सुभाषचंद्र बोस, चंद्रशेखर आजाद एवं अन्य स्वतंत्रता सेनानियों को याद एवं नमन करते है,जिनके बलिदानों के कारण हमें स्वतंत्रता मिली है। उन्होंने कहा कि वर्ष 1967 में 57 भारतीय सहकारी समितियों ने मिलकर इफको का गठन किया। इफको दुनिया की शीर्ष 300 सहकारी संस्थाओं में प्रथम स्थान पर है जो हमारे लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि इफको प्रधानमंत्री के सहकार से समृद्धि, आत्मनिर्भर भारत एवं आत्मनिर्भर कृषि को पूरा करने के प्रति संकल्पित है। इफको ने कृषि का नवीनतम अनुसंधान नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी प्रबंध निदेशक डॉ उदय शंकर अवस्थी के नेतृत्व में विकसित किया है। उन्होंने कहा कि नैनो यूरिया पर्यावरण हितैषी है एवं इससे लगात में कमी आएगी, जिसका सीधा लाभ किसानों को होगा। ड्रोन तकनीकी से झिड़काव का आधा खर्च इफको एवं सहकारिता मंत्रालय मिलकर करेगा, जिसकी रूप रेखा तैयार की गई है। उन्होंने कहा कि आज भी देश की उर्वरक जरूरतों को पूरा करने के लिए 25 प्रतिशत उर्वरक आयात किया जाता है, नैनो यूरिया एवं  नैनो डीएपी, उर्वरक आयात को कम करने में  महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस अवसर पर ओम बाल विद्या मंदिर व केन्द्रीय विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम का संचालन रेखा मिश्रा ने किया। अंत में महिला चेतना क्लब की अध्यक्षा विनीता कुदेशिया व अन्य महिला सदस्यों द्वारा आनंद मेले का आयोजन किया जिसमें विभिन्न व्यंजन-पकवान आदि की व्यवस्था की गई थी जिसका इकाई प्रमुख,अन्य गणमान्य जन एवं घियानगर परिवार के सदस्यों ने आनंद लिया। इस दौरान संयुक्त महाप्रबंधक क्रमशः संजय वैश्य, ए.पी.राजेन्द्रन, पी.के.सिंह, पी.के.पटेल,रत्नेश कुमार,अरूण कुमार,एस.के.सिंह,विभागाध्यक्ष मानव संसाधन शम्भू शेखर,इफको ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सोनू तिवारी व महामंत्री स्वयं प्रकाश,इफको कर्मचारी संघ के अध्यक्ष पंकज पाण्डेय व महामंत्री विनय यादव,कार्डेट प्राचार्य राजेन्द्र यादव,इफको कार्डेट के सौजन्य पहली बार देश के विभिन्न हिस्सों से लगभग 60 किसान एवं बड़ी संख्या में इफको परिवार के लोग स्वतंत्रता दिवस समारोह में उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment