प्रयागराज। 24-11-2021 से 26-11-2021 को निश्चित हुआ था। जिस दौरान उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। ग्रामीण महिलाओं को सिलाई मशीन भेंट किया जो कि ग्रामीण महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने में एक सार्थक कदम है।उन्होंने ग्रामीण दिव्यांग महिलाओं को ट्राई साईकिल भेंट किया ताकि वे रोजमर्रा के जिंदगी में आने वाले मुसीबतों से लड़ सकें।उन्होंने अपने भ्रमण के दौरान महिला चेतना क्लब के सदस्यों के साथ सभी प्रकार के कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।उनके स्वागत में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें मूक बाधिर विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रस्तुति दी गई,जो कि काफी मनमोहक था।सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान बच्चों (लड़कों) द्वारा कोविड से बचाव के नियम पर नाटक पेश किया जिसमें महामारी से बचाव के तरीके बताए गए। श्रीमती रेखा अवस्थी ने बहुप्रतीक्षित पी.एन.जी गैस का उद्घाटन किया।जो कि विशेषतः इफको की महिलाओं को समर्पित है क्योंकि यह गैस की कमी को तो पूरा करेगा ही साथ-साथ इससे परिवहन लागत भी बचेगी।इससे गैस की किमतें 30% से 35% तक कम होगी एवं यह महिलाओं के उपयोग की दृष्टि से भी सुरक्षित है।समस्त इफको परिवार इस गैस योजना से हर्षित एवं आनन्दित है।इन सभी कार्यक्रमों के दौरान महिला चेतना क्लबकी अध्यक्षा श्रीमती विनीता कुदेसिया व महिला चेतना क्लब सचिव श्रीमती सरिता सिंह,श्रीमती आशा त्रिपाठी,श्रीमती ममता मिश्रा,श्रीमती सुनीता मिश्रा,एवं रमा वैश्य सहित अन्य महिला चेतना क्लब की सदस्य मौजूद रही।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं... -
रेलवे सुरक्षा बल/प्रयागराज ने यात्रियों का सामान एवं मोबाइल चोरी करने वाले 03 शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
रेलवे सुरक्षा बल रेल यात्रा को सुखद बनाने के साथ यात्रियों एवं उनके उनके समान की...