प्रयागराज ।
इफको चिकित्सालय घियानगर फूलपुर में इफको नैनो यूरिया संयंत्र ने सामुदायिक कल्याण कार्यक्रम के तहत 60 क्षय रोग मरीजों को गोद लिया | कार्यकारी निदेशक (इकाई प्रमुख) संजय कुदेशिया ने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत इन मरीजों को एक साल तक मुफ्त राशन पानी दिया जाएगा | यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2025 तक क्षय रोग मुक्त भारत के सपनों को साकार करने हेतु है | इस दौरान इफको की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनीता मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलपुर सुनील कुमार पांडे , विभागाध्यक्ष मानव संसाधन शम्भू शेखर, मुख्य प्रबंधक प्रशासन चिरंजीव मिश्र, अनिल सिंह, जनसम्पर्क अधिकारी सोनू तिवारी व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे|