इन शायरी और मैसेज़ेस के जरिए करें खुलकर अपने प्यार का इज़हार

वैलेंटाइन वीक के दूसरे दिन को प्रपोज डे के रूप में मनाया जाता है मतलब प्यार के इजहार का दिन। तो प्यार के इजहार के लिए गुलाबों का गुलदस्ता, तरह-तरह के गिफ्ट आइडियाज़ तो हैं ही ऑप्शन लेकिन शेरों-शायरी के जरिए दिल का हाल ए बयां करना ज्यादा आसान होता है। तो आप भी इस मौके पर इन शायरी और कविताओं से कर सकते हैं अपने प्यार का इजहार।

Happy Propose Day wishes

1. सच्चा प्यार आंखों से दिखता है,

ये दिल हर वक़्त तुमसे मिलने के लिए तड़पता है

तुम्हें भी हमारे प्यार का एहसास हो,

इसलिए हर पल ये दिल सिर्फ तुम्हें याद करता है।

Happy Propose Day

2. हुस्न और खुशबू का सबब हो तुम,

ऐसा खिलता हुआ गुलाब हो तुम,

तुम जैसा हसीन। ना होगा इस जहां में,

तमाम हसीनाओं में लाजवाब हो तुम।

Happy Propose Day

3. उम्र भर के लिए आपको अपनाना चाहते हैं,

आपका जो भी जवाब हो,

मगर इस दिल में मोहब्बत बहुत है आपके लिए,

हम आपको ये बताना चाहते हैं।

Happy Propose Day

4. नजर मिली तो प्यार हो जाता है,

पलके उठे तो इजहार हो जाता है,

न जाने क्या कशिश हैं चाहत में,

के कोई अंजान भी हमारी जिंदगी का हकदार हो जाता है।

Happy Propose Day

5. न तुम्हें खोना चाहता हूँ, न तुम्हारी याद में रोना चाहता हूँ

मैं अपनी छोटी सी ज़िंदगी,तुम्हारे साथ बिताना चाहता हूँ

न तुमसे कुछ चाहता हूँ, न दूर रहना चाहता हूँ

बहुत मोहब्बत है तुमसे बस तुम्हें ये कहना चाहता हूँ।

Happy Propose Day

6. दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है,

अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है,

देखा है जब से तुम्हें ए मेरे सनम,

सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता है।

Happy Propose Day

7. आपकी मुस्कान हमारी कमज़ोरी है,

कह ना पाना हमारी मजबूरी है

आप क्यों नहीं समझते इस जज़्बात को,

क्या खामोशियों को ज़ुबान देना ज़रूरी है।

Happy Propose Day

8. इस दिल को अगर तेरा एहसास नहीं होता,

तो दूर भी रह कर यूं पास नहीं होता,

इस दिल ने तेरी चाहत कुछ ऐसा बसा ली है,

एक लम्हा भी तुझ बिन कुछ खास नहीं होता।

Related posts

Leave a Comment