इन नेचुरल इंग्रेडिएंट से एक साथ निखारें चेहरे व बालों की खूबसूरती

दही एक बहुत ही बेहतरीन नेचुरल इंग्रेडिएंट है जिसकी मदद से आप चेहरे व बाल दोनों को हेल्दी और खूबसूरत बना सकते हैं। तो अगर आप स्किन और हेयर्स के लिए महंगे व केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहते, तो दही को बनाएं अपने ब्यूटी रूटीन का हिस्सा और फिर देखें इसके लाजवाब फायदे। तो आइए जानते हैं कैसे करना है इसका इस्तेमाल?

– बाल बहुत ज्यादा झड़ रहे हों तो एक कटोरी खट्टी दही में चार चम्मच शिकाकाई का पाउडर, चार चम्मच त्रिफला चूर्ण, आधे नींबू का रस इन सभी चीज़ों को मिलाकर रात भर के लिए छोड़ दें। सुबह इस मास्क को बालों की जड़ों में लगाकर एक घंटे के लिए रखें। उसके बाद ठंडे पानी से सिर धो लें। हफ्ते में एक बार इस मास्क को लगाने से बालों का झड़ना बंद हो जाएगा। साथ ही बाल हेल्दी व मजबूत भी बनेंगे।

– बालों में डैंड्रफ की समस्या होने पर दही में काली मिर्च का चूर्ण मिलाएं और इससे सिर धोएं। इससे डैंड्रफ तो खत्म होगी ही, वहीं बाल मुलायम, काले, घने और लंबे होंगे।

दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी में दो लौंग को पाउडर, दही व नींबू का रस मिलाकर लेप तैयार करें। सूखने के बाद ठंडे पानी से चेहरा साफ कर लें। इसके रोजाना इस्तेमाल से ऑयली चेहरे पर मुंहासों की समस्या दूर होती है और चेहरा की रंगत भी निखरती है।

– दही में एक नींबू का रस मिलाकर चेहरे, बालों व शरीर पर लगाएं। एक घंटे बाद धो लें या नहा लें।

– चेहरे पर दही लगाकर 15 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें। इससे चेहरा खिल उठेगा व चेहरे का रंग भी साफ होता है।

अगर आपकी स्किन ड्राय है तो दही में बेसन और चुटकी भर पिसी हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाएं। इससे त्वचा की ड्रायनेस तो दूर होती ही है साथ ही खूबसूरती में भी निखार आता है।

– दही में मेंहदी, थोड़ा-सा सिरका व चाय की पत्ती का पानी मिलाकर बालों में लगाएं। यह बालों की सेहत के लिए बहुत ही अच्छा व प्राकृतिक कंडीशनर है।

Related posts

Leave a Comment