अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गुरुवार को फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल की आलोचना करते हुए कहा कि केंद्रीय बैंक से उनका जाना इतनी जल्दी नहीं हो सकता तथा उन्होंने ब्याज दरों में तत्काल कटौती की मांग दोहराई। ट्रम्प ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में ब्याज दरों में कटौती पर अपना रुख दोहराते हुए कहा कि पॉवेल को यूरोपीय सेंट्रल बैंक की तरह बहुत पहले ही ब्याज दरें कम कर देनी चाहिए थीं, लेकिन उन्हें निश्चित रूप से अब उन्हें कम करना चाहिए। ट्रम्प की यह टिप्पणी पॉवेल द्वारा शिकागो के इकोनॉमिक क्लब में आयोजित एक कार्यक्रम में दिए गए बयान के एक दिन बाद आई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि फेड की स्वतंत्रता को वाशिंगटन और कांग्रेस में व्यापक रूप से समझा और समर्थन प्राप्त है, जहां यह वास्तव में मायने रखती है।
अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने चेतावनी दी है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नए टैरिफ के कारण अमेरिका की अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान होगा और आम लोगों को सामान की कीमतों में उछाल झेलना पड़ेगा। बीबीसी से बात करते हुए पॉवेल ने कहा कि आयात कर (टैरिफ) फेडरल रिजर्व के अनुमान से कहीं ज्यादा हैं, जो अर्थव्यवस्था को और गहरे संकट में धकेल सकते हैं। सर्वे में भी लोग और कारोबारी अर्थव्यवस्था की सेहत को लेकर डरे हुए हैं। गौरतलब है कि टैरिफ वॉर को तेज करते हुए अमेरिका ने चीन पर अव 100% टैरिफ और लगा दिया है। इसके साथ ही अमेरिका पहुंचने वाले चीनी सामान पर अव कुल 245% टैरिफ लगेगा। इससे इससे पहले चीन ने अमेरिकी सामान पर 125% टैरिफ लगाया था और डील के वावजूद वोइंग विमानों को लेने से इनकार कर दिया था। इससे खफा होकर अमेरिका ने टैरिफ बढ़ाया है। बढ़े टैरिफ पर चीन ने कहा कि हम अमेरिका के साथ ट्रेड वॉर से नहीं डरते।