इजराइल और फलस्तीनी आतंकियों के बीच संघर्ष जारी

इजरायल और फलस्तीनी आतंकियों के बीच शनिवार को पांचवें दिन भी गोलीबारी जारी रही। इस्लामिक जिहाद आतंकी समूह ने दर्जनों रॉकेट दागे तो उधर इजरायली सेना ने गाजा पट्टी के भीतर कई स्थानों को निशाना बनाया। गाजा या इजरायल से शनिवार को किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है, लेकिन वेस्ट बैंक में इजरायली सेना द्वारा नाब्लुस सिटी में बालाटा शरणार्थी शिविर पर किए गए हमले के बाद संघर्ष तेज हो गया और दो फलस्तीनी मारे गए।इस्लामिक जिहाद के आतंकियों ने दक्षिणी इजरायल की तरफ कई रॉकेट दागे। इजरायल के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) तजाची हानेग्बी ने शनिवार को कहा कि आतंकी समूह इस्लामिक जिहाद के पास 6000 राकेट हैं और इस्लामिक हमास के पास इसका चार गुना हैं। इजरायलियों को सुरक्षित कमरे और बम से बचने के लिए शरण स्थलों में रहने को कहा गया है। सीमा के पास सैकड़ों निवासियों को दूर स्थित होटलों में ठहराया गया है। इजरायल के अधिकारियों ने कहा है कि गाजा से रॉकेट दागे जाते रहे तो हमले जारी रहेंगे।र्तमान स्थिति को देखते हुए इजरायल और फलस्तीन के बीच संघर्ष विराम की उम्मीद नहीं है। इजरायल द्वारा मंगलवार को निशाना बनाकर किए गए हमले में इस्लामिक जिहाद के तीन कमांडरों समेत 13 लोगों के मारे जाने के बाद दोनों पक्षों के बीच संघर्ष तेज हो गया।

Related posts

Leave a Comment