देश व विदेश के कई ख्यातिप्राप्त चिकित्सक होंगे सम्मिलित
प्रयागराज । इंडियन मीनोपॉज सोसाइटी की 29वीं राष्ट्रीय कांफ्रेंस (IMSCON-2024) प्रयागराज में इलाहाबाद मीनोपॉज सोसाइटी (इंडियन मीनोपॉज सोसाइटी की शाखा) द्वारा 23 से 25 फरवरी तक इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जा रहा है। इस कांफ्रैंस में भारत के विभिन्न प्रान्त से 200 से ऊपर विशेषज्ञ / चिकित्सक नेशनल फैकल्टी भाग लेंगे। इसमें कई ख्यातिप्राप्त चिकित्सक हैं
कांफ्रेंस की थीम है ME:NO PAUSE (A NEW INNING): Health-Happiness- Harmony I इस कांफ्रेंस में मुख्यतः महिलाओं में मीनोपॉज के बाद, अच्छे स्वास्थ पर विशेष चर्चा होगी। कांफ्रेंस का उद्घाटन न्यायधीश इलाहाबाद हाई कोर्ट जस्टिस राहुल चतुर्वेदी जी के द्वारा 23 फरवरी को सायं 6.30 बजे इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन कन्वेंशन सेंटर किया जाएगा।
कांफ्रेंस की ऑर्गनाइजिंग चेयरपर्सन व जीवन ज्योति हॉस्पिटल की निदेशक डॉ वंदना बंसल के अनुसार इस तरह की कांफ्रेंस पहली बार हो रही है जिसमे महिलाओं के मेनोपॉज़ल हेल्थ पर विस्तृत चर्चा होगी जिससे महिलाओं को मीनोपॉज के बाद भी अच्छे स्वास्थय के प्रति जागरूक किया जा सके।
इसी के अंतर्गत विशेषज्ञ डॉक्टर्स के द्वारा जीवन ज्योति हॉस्पिटल में प्री कांफ्रेंस लाइव लेप्रोस्कोपी व हिस्टेरोस्कोपी सर्जरी वर्कशॉप 23 फरवरी को होगी। विशेषज्ञ सर्जन्स के द्वारा की जा रही सर्जरी का लाइव प्रसारण इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन कन्वेंशन सेंटर में होगा।
इस लाइव लेप्रोस्कोपी व हिस्टेरोस्कोपी सर्जरी वर्कशॉप में नामी चिकित्सक डॉ. शैलेश पुणताम्बेकर (पुणे) डॉ हाफिज रेहमान (कोच्चि) डॉ हारा प्रसाद पटनाइक (भुवनेश्वर) डॉ फरेन्द्र भारद्वाज (आगरा), डॉ वंदना बंसल व एडवांस्ड लेप्रोस्कोपी व कैंसर सर्जन डॉ अर्पित बंसल द्वारा विभिन्न ऑपरेशन्स किये जाएंगे। इसी क्रम में अल्ट्रासाउंड व कोस्मेटिक गायनोकॉलोजी वर्कशॉप भी आयोजित होगी।
ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ चित्रा पांडेय के अनुसार 23, 24 व 25 फरवरी को इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन कन्वेंशन सेंटर में विभिन्न व्याख्यान पैनल डिसकशंस डॉ ऐ के बंसल ओरेशंस (achieving pregnancy at 40). डॉ दुरु शाह ओरेशंस (The Genes, Menopause and the Vedanta) aadi महिलाओं के स्वास्थ पर आयोजित होंगे जिसमे विभिन्न प्रदेशों से आये हुए एक्सपर्ट्स लेक्चर देंगे। व्याख्यान में महिलाओं में मीनोपॉज से सम्बंधित विभिन्न जानकारी जैसे की मीनोपॉज मैनेजमेंट मीनोपॉज एंड वजाइनल हेल्थ, होलिस्टिक सोलूशन्स ऑफ़ मीनोपॉज वक्सीनशन इन मिडलाइफ, रेकरेंट यू टी आई कंट्रासेप्शन इन मिडलाइफ, मीनोपॉज क्लिनिक – नीड ऑफ़ द ऑवर थाइरोइड हेल्थ मेटाबोलिक सिंड्रोम, कार्डियोवैस्कुलर हेल्थ आदि पर एक्सपर्ट्स अपनी राय देंगे।
ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ अंजुला सहाय के अनुसार कांफ्रेंस में महिलाओं में मिडिल एज में होने वाले गयनेकोलॉजिकल डिसऑर्डर्स पर भी चर्चा व पैनल डिसकशंस आदि होंगे।