आस्ट्रेलिया पहली बार बना टी20 वर्ल्ड चैंपियन

आइसीसी टी20 विश्व कप के फाइनल में रविवार 14 नवंबर को आस्ट्रेलिया का मुकाबला न्यूजीलैंड से दुबई में हुआ। टास कंगारू कप्तान आरोन फिंच ने जीता और पहले गेंदबाजी चुनी। न्यूजीलैंड ने कप्तान केन विलियमसन की 85 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में 4 विकेट पर 172 रन का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आस्ट्रेलिया के लिए डेविड वार्नर ने हाफ सेंचुरी लगाई तो वहीं मिचेल मार्श ने 77 रन की नाबाद पारी खेल टीम को 18.5 ओवर में 2 विकेट गंवाकर जीत तक पहुंचाया। यह पहली बार है जब आस्ट्रेलिया ने टी20 विश्व कप खिताब जीता। फिंच की कप्तानी में कंगारू टीम ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीतने का गौरव हासिल किया और ये इस टीम का आठवां आइसीसी खिताब भी रहा। मिचेल मार्श को प्लेयर आफ द मैच चुना गया जबकि डेविड वार्नर को प्लेयर आफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया। डेविड वार्नर ने इस टूर्नामेंट में कुल 289 रन बनाए और सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे तो वहीं वो आस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे।

Related posts

Leave a Comment