आवास के संदर्भ मे देवरा गावसभा मे खुली वैठक आयोजित.

नारीबारी.शंकरगढ. से प्रमोद बाबू झा. विकास खंड  शंकरगढ के ग्राम सभा देवरा मे मंगलवार को  ग्राम सभा की खुली वैठक के दौरान आवास के संदर्भ मे वैठक हु ई  इस मौके पर ग्राम पंचायत अधिकारी अमरेन्द्र सिह  प्रधान प्रतिनिधि कमलाकर सिह के अलावा मो इस्मा इल मो सरताज कुन्जविहारी व गुलाब तिबारी पपू यादव विजय सहित भारी संख्या मे मौहरिया देवरा लोनीपार इटवा सहित देवरा गाव  सभा के लोग मौजूद रहे .प्रधान रत्नाकर सिहने दूरभाष पर वताया इस योजना से हर घर छत  का सरकार का जो कार्यक्रम है वगैर भेदभाव सभी पात्र लोगो तक पहुचे यही लछ्य है . और कोई बंचित न रहे ह
मारा यही प्रयास है. उधर ग्राम पंचायत अधिकारी अमरेश सिह ने वतायाकि शासन की मंशा के अनुरूप इस योजना का क्रियान्वयन हो रहा है

Related posts

Leave a Comment