आर्य कन्या में ‘जीवन में सफलता के मन्त्र’ कार्यक्रम आयोजित

प्रयागराज। जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता के लिए आपको कुछ अलग करना होगा। यदि प्रशासनिक सेवा में जाना है तो जीवन में सब कुछ भूलकर एक लक्ष्य सामने दिखना चाहिए। छात्राओं पर छात्रों से अधिक समाज और भारतीय संस्कृति को बचाये रखने की जिम्मेदारी है।
उक्त बातें सीनियर आईपीएस, मुरादाबाद अशोक कुमार ने सोमवार को आर्य कन्या डिग्री काॅलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत आयोजित ‘जीवन में सफलता के मन्त्र’ जागरूकता कार्यक्रम में छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कही। इस अवसर पर उन्होंने छात्राओं को उत्साहवर्धक व्याख्यान देते हुए आगे बढ़ने के कई टिप्स भी दिये।
अध्यक्ष, शासी निकाय पंकज जायसवाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सभी स्वंयसेविकाओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। प्राचार्या डाॅ. रमा सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए समाज में स्त्री के महत्वपूर्ण स्थान को बताते हुए उन्हें अपने महत्व को समझने और सदैव जागरूक रहने की बात कही। इस दौरान कुछ छात्राओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये। कार्यक्रम का संचालन एन.एस.एस कार्यक्रम प्रभारी डाॅ. रंजना त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्रायें व समस्त शिक्षक, शिक्षिकायें उपस्थित रहीं।

Related posts

Leave a Comment