प्रयागराज। आर्य कन्या इंटर कॉलेज ,प्रयागराज में स्काउट /गाइड दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ । मुख्य अतिथि डॉ वंदना बंसल ,विशिष्ट अतिथि एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष उप शिक्षा निदेशक प्रयागराज आर एन विश्वकर्मा ,विद्यालय प्रबंधक पंकज जायसवाल एवं प्रधानाचार्या डॉ सुधा रानी उपाध्याय ने स्कार्फ पहनाकर एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर समस्त अतिथियों का स्वागत किया। प्रधानाचार्या डॉ सुधा रानी उपाध्याय ने स्वागत भाषण द्वारा सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्काउट /गाइड ध्वजारोहण एवं झंडा गान से हुआ ।समारोह में छात्राओं ने देश और समाज की सेवा का संकल्प लिया। स्काउट /गाइड के प्रमुख प्रशिक्षक श्री राज नारायण शुक्ला ने बच्चों को बैज लगाया और कहा कि वह मर्यादा पूर्वक अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे विद्यालय की गाइडिंग अध्यापिका श्रीमती अर्चना जायसवाल एवं श्रीमती सुधा शुक्ला ने गाइड की प्रतिज्ञा कराते हुए छात्राओं से कहा कि वे स्काउट /गाइड के नियमों का पालन करते हुए दूसरों की मदद करेंगे । उन्होंने समाज सेवा और देश सेवा का भी संकल्प दिलाया। बच्चों से स्काउट/ गाइड परिधान में भारत माता की जय, जय जवान जय किसान ,आदि के नारे लगवाए ।इस अवसर पर गाइड द्वारा स्वागत गीत, लोक नृत्य, कोरोना पर आधारित नृत्य नाटिका आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । प्रबंधक पंकज जायसवाल ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपनी बेटियों को आगे बढ़ाना है। जिसके लिए उन्हें अच्छी शिक्षा देना हमारा कर्तव्य है। हमारे छात्र /छात्राएं ही देश का भविष्य है ।इन के संपूर्ण विकास के लिए हम सदैव तत्पर हैं । कार्यक्रम के अध्यक्ष डीडीआर आर एन विश्वकर्मा ने छात्राओं को आशीर्वाद दिया और कहा कि आज इस दीक्षांत समारोह में सम्मिलित होकर मैं बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं कि आज मैं आज मैं इस समारोह का हिस्सा बना । स्काउट / गाइड कम संसाधन में भी संतुष्ट और प्रसन्न रहते हैं। उन्होंने कार्यक्रम एवं सभी शिक्षिकाओं की भूरी भूरी प्रशंसा की। मुख्य अतिथि डॉ वंदना बंसल ने छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए कहा कि हमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नहीं वरन् बेटी पढ़ाओ बेटी बढ़ाओ का पालन करते हुए अपने जीवन को आगे बढ़ाना चाहिए। सभी छात्र-छात्राओं को कार्य के लिए सदैव तैयार रहना है । एकता गीत (एकता हुई जहां सुख वही समा गया) के माध्यम से छात्राओं ने विश्व को एक सूत्र में बांधने का प्रयास किया। उप प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना जायसवाल ने प्रबंधक महोदय एवं विद्यालय की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज हम विद्यालय का जो स्वरूप देख रहे हैं वह सब प्रबंधक जी के कारण ही संभव हो सका है ।इसके साथ ही अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन श्रीमती नीलम श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में आशा श्रीवास्तव, ऋतु अरोरा, अनुपमा श्रीवास्तव ,वंदिता अस्थाना, मीडिया प्रभारी सलोनी अग्रवाल, सुनीता टंडन रूपा गुप्ता ,सह प्रभारी रैहां इदरीश, कांता सैनी ,सुषमा भारती ,शिखा कनौजिया ,शारदा कुमारी, किरण लता श्रीवास्तव,मोऊ बसु ,रुचि सिंह आदि समस्त शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।
Related posts
-
फ्रेंड्स क्लब मेजा ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी.
हंडिया के टेला गाँव में एक दिवसीय डे एंड नाइट जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता संपन्न।◆ ●विजेता... -
भाजपाइयों ने पहलगांव आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रृद्धांजलि अर्पित की
प्रयागराज। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी गंगापार के कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक गंगापार निर्मला पासवान के... -
यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे पहुंचीं प्रयागराज, जंक्शन से लेकर घर तक स्वागत, बरसाए गए फूल
प्रयागराज। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में आल इंडिया रैकिंग में प्रथम स्थान हासिल करने वालीं...