आराधना शर्मा ने बिकिनी पहन मचाया बवाल

 तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नजर आने वाली आराधना शर्मा सोशल मीडिया पर अपनी बिकिनी अंदाज में तस्वीरें शेयर की है जो कि बड़ी तेजी से वायरल हो रही हैl आराधना शर्मा दरअसल असल जीवन में काफी बोल्ड हैl वह अपने लुक को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी रहती हैl तारक मेहता का उल्टा चश्मा के कारण आराधना शर्मा को काफी लोकप्रियता मिली हैl हालांकि आराधना शर्मा आजकल काफी हॉट फोटोशूट करा रही हैl उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती हैl

आराधना शर्मा असल जीवन में काफी बोल्ड हैl उनकी अदाएं सभी का दिल जीत लेती हैंl आराधना शर्मा का स्टाइल सबसे अलग हैl वह तारक मेहता का उल्टा चश्मा के साथ जुड़ने वाली सबसे हॉट एक्ट्रेस में से एक हैl उनका अंदाज काफी पसंद आ रहा हैl आराधना शर्मा इंस्टाग्राम पर काफी फेमस हैl उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग हैl आराधना शर्मा हॉट और बोल्ड तस्वीरों के अलावा अपनी डांस वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर करती है, जिन्हें फैंस काफी पसंद करते हैंlआराधना शर्मा को स्प्लिट्सविला 12 से लोकप्रियता मिली हैl वह कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आई थीl वहां पर भी उनका बोल्ड अंदाज काफी पसंद किया गया थाl आराधना शर्मा मॉडल और डांसर हैl उन्होंने बूगी वूगी डांस रियलिटी शो से अपने करियर का शुभारंभ किया थाl इसके अलावा वह डांस इंडिया डांस में भी नजर आई थीl आराधना शर्मा अलादीन नाम तो सुना होगा और हीरो गायब नामक शो में भी नजर आ चुकी हैंlतारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी का पसंदीदा शो हैl इसे काफी पसंद किया जाता हैl यह एक पारिवारिक शो हैl शो में गोकुलधामवासियों की कहानियां बताई जाती हैl यह एक कॉमेडी शो हैl इसमें कई कलाकार काम करते हैl यह शो काफी लंबे समय से चल रहा हैl

Related posts

Leave a Comment