प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उ.प्र लोक सेवा आयोग की पूर्व परीक्षा नियंत्रक रही अंजू लता कटियार की जमानत शुक्रवार को मंजूर कर लिया है। कटियार पीसीएस आफीसर की जमानत मंजूर हो जाने से उन्हें हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है।
यह आदेश न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा ने दिया है। एलटी ग्रेड परीक्षा पेपर लीक मामले में कटियार पिछले साल 30 मई से जेल में बंद हैं। पेपर लीक मामले में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था और बाद में जेल भेज दिया था। फिलहाल वह इस समय वाराणसी जेल में बंद हैं। पेपर लीक मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेजने के बाद शासन ने उन्हें सस्पेंड कर दिया था। वह पीसीएस टापर रही है।