प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में बुधवार की सायं आयोग अध्यक्ष ने प्रयागराज के अतिरिक्त दूर-दराज से आए अभ्यर्थियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया।
यह जानकारी उप सचिव एवं मीडिया प्रभारी पुष्कर श्रीवास्तव ने देते हुए बताया कि इस अवसर पर महाराजगंज, आजमगढ़, सुल्तानपुर, लखीमपुर खीरी तथा फतेहपुर आदि स्थानों से अभ्यर्थी आए हुए थे। अभ्यर्थियों द्वारा एलटी ग्रेड सहायक अध्यापक के विभिन्न 13 विषयों की संस्तुति प्रेषित करने, सामाजिक विज्ञान एवं हिन्दी का परिणाम शीघ्र जारी करने, समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2017, पीसीएस परीक्षा 2018 एवं एसीएफ परीक्षा 2017 के पदों का परीक्षा परिणाम शीघ्र जारी करने का अनुरोध किया। जिस पर अध्यक्ष ने उक्त कार्यवाही यथाशीघ्र कराये जाने का आश्वासन दिया।