फाफामऊ।आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत बुधवार को सांसद केशरी देवी पटेल ने बहरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में आयोजित आयुष्मान भारत स्वास्थ्य मेले का फीता काटकर उद्घाटन किया एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की इस दौरान सामान्य चिकित्सा मातृ चिकित्सा बाल चिकित्सा व नाक कान नाक गले की मुफ्त जांच की गई तथा मुफ्त दवा भी वितरित की गई कुल 3826 मरीजों ने इस स्वास्थ्य मेले में अपना रजिस्ट्रेशन कराया इस दौरान कार्यक्रम कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद केसरी देवी पटेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में किसी भी गरीब को इलाज के लिए तरसना नहीं पड़ेगा आयुष्मान योजना के अंतर्गत भारत सरकार सभी गरीबों को ₹500000 की मुफ्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करा रही है सभी लोग अपना रजिस्ट्रेशन कराकर आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवा लें तथा उन्होंने प्रभारी चिकित्साधिकारी बहरिया को निर्देशित किया कि प्रतिदिन कोरोना का टीका लगाया जाय।सांसद ने इस दौरान बाल विकास पुष्टा हार विभाग की तरफ से दो गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की व बच्चे को अनप्राशन कराया तथा दो महिलाओं को युवा कल्याण विभाग की ओर से खेल किट प्रदान किया।इस दौरान मुख्य रूप से मुख्य चिकित्सा अधिकारी नानक सरन,डिप्टी सीएमओ राहुल सिंह,सीएचसी प्रभारी अमरेश कुमार वर्मा,डॉ0 श्रवण कुमार सिंह,डॉ0 रिचा सिंह,डॉ0 आर के सिंह,डॉ0 अनुराग तिवारी, डॉ0 लक्ष्मी सिंह,डॉ0 राजेश गर्व,डॉ0 एस के सिंह, ब्लॉक प्रमुख योगेश पाण्डेय,मंडल अध्यक्ष बसंत लाल पटेल,भूपेन्द्र प्रताप सिंह,राकेश शुक्ला, राजेश पटेल जिलापंचायत सदस्य,संगीता पटेल,कमलेश पाल,सुनील सिंह,सांसद मीडिया प्रभारी चन्द्रिका पटेल, विजय पटेल, गुड्डू राजा,राकेश मौर्या,आदि मौजूद रहे।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर अनवरगंज ने महिला यात्री का छूटा हुआ पर्स वापस सुपुर्द किया यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन की मदद से ट्रेन में छूटे 88923/- रुपये से भरे पर्स को वापस पाया
रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं...