बिग बाजार के सामने सूखा खोखला नीम का पेड़ दुर्घटना को दे रहा था दावत*
प्रयागराज । शहर के बीचोबीच सिविल लाइंस एम जी मार्ग स्थित बिग बाजार के सामने बहुत पुराना नीम का सूखा पेड़ जिसपर किसी भी अधिकारी की नंजर नहीं पड़ी तेज हवा चलने पर सूखी डाली नीचे गिरती कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। स्थानीय लोगो व पटरी दुकानदारो ने जानकारी आजाद हाकर्स स्ट्रीट वेन्डर यूनियन के प्रदेश महामन्त्री रवि शंकर द्विवेदी, महिला मण्डल अध्यक्ष शिखा खन्ना को दी। नगर आयुक्त रवि रंजन से दूरभाष पर वार्ता कर सूखे पेड़ को काटकर हटवाने की बात की। इस पर नगर आयुक्त ने उद्यान अधिकारी उत्तम कुमार को सूखा पेड़ काटकर हटवाने के आदेश दिये आज सुबह नगर निगम की टीम सहायक उद्यान अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद अपनी टीम के साथ मौके पर पंहुच गये। सूखा पेड़ काफी बड़ा था पब्लिक के आवागम में हादसा हो सक्ता था। थाना सिविल लाइन्स की मदद से एक रोड बैरिकेटिग कर पेड़ काटा गया जिसे ट्रक से लाद कर वहां से हटाया गया। इस दौरान सहायक उद्यान अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, शिखा खन्ना, अरविन्द्र यादव मौजूद।