आयरा खान ने शेयर की अब तक की सबसे ‘बोल्ड’ फोटो

आमिर खान की बेटी आयरा खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी अब तक की सबसे बोल्ड फोटो शेयर की हैl उनकी यह तस्वीर वायरल हो गई हैl तस्वीरों में आयरा खान को पिंक कलर का ट्रांसपेरेंट शर्ट और डीप नेक बिकिनी ब्रालेट पहने देखा जा सकता हैl इसके साथ उन्होंने कलरफुल पायजामा भी पहन रखा हैl

आयरा खान ने डीप नेक बिकिनी ब्रालेट पहन रखी है

आयरा खान ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, ‘वीकेंड फीलिंगl’ इसके साथ उन्होंने फैंस से एक प्रश्न भी पूछा है, ‘कूलेस्ट पैंट एवर, हां या ना?’ दरअसल उन्होंने कलरफुल पैंट पहन रखी हैl इसमें आयरा खान काफी स्टाइलिश लग रही हैl उन्होंने सिर पर चश्मा ले रखा हैl इसमें उनका टोंड फिगर भी देखा जा सकता हैl आयरा खान आमिर खान की बेटी हैl वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैl वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं, जिन्हें काफी पसंद किया जाता हैlआयरा खान इन दिनों नूपुर शिखारे को डेट कर रही हैंl दोनों ने अपने रिश्ते को सार्वजनिक कर दिया हैl नूपुर शिखारे आयरा खान के फिटनेस ट्रेनर थेl हालांकि अब वह उनके साथ नजर आते हैंl नूपुर शिखारे और आयरा खान ने आमिर खान के साथ टाइम भी बिताया हैl इसके चलते आमिर खान ने भी दोनों के रिश्ते को मान्यता दे दी हैl आयरा खान प्ले निर्देशिका हैl उन्होंने युवराज सिंह की पत्नी हेजल कीच को लेकर एक प्ले बनाया था जो कि काफी पसंद किया गया था।

Related posts

Leave a Comment