*केपी ट्रस्ट चुनाव में डा० सुशील कुमार सिन्हा को मिल रहा भारी जन समर्थन*
=====================
प्रयागज।
एशिया के सबसे बडे ट्रस्ट के पी ट्रस्ट (कायस्थ पाठशाला ट्रस्ट) के अध्यक्षीय चुनाव का महज शेष चार दिन रह गया है प्रचार के अंतिम दौर मेअध्यक्ष प्रत्याशियो तथा कायॅकारिणी सदस्य के प्रत्याशियो दूारा सभाओ तथा जनसम्पकॅ मे पूरी ताकत लगा दी है 25 दिसंबर को होने जा रहे कायस्थ पाठशाला ट्रस्ट के चुनाव में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार डॉक्टर सुशील कुमार सिन्हा के समर्थन में आज एक विशाल सभा आयोजित इलाहाबाद डिग्री कालेज परिसर मे आयोजित किया गया गया जिसकी अध्यक्षता रंजीत श्रीवास्तव ने की संचालन अरूण श्रीवास्तव ने किया l
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की हैसियत से बोलते हुए इलाहाबाद उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता तथा के पी ट्रस्ट के पूवॅ अध्यक्ष टी पी सिंह ने कायस्थ पाठशाला के आम न्यास धारियों से अपील करते हुए कहा कि जमींदारी प्रथा को समाप्त कर एक साफ एवं स्वच्छ छवि के प्रत्याशी डॉक्टर *सुशील कुमार सिन्हा* को इस बार परिवर्तन के लिए वोट करें l
ट्रस्ट के पूवॅ महामंत्री कुमार नारायण ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहाॅ कि ट्रस्टियो के आपार भीड से स्पष्ट हो गया कि डाँ सुशील कुमार सिन्हा को भारी जनसमथॅन मिल रहा है इस बार ट्रस्ट मे बदलाव तय हो गया ।
सभा को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष पद के प्रत्याशी डाॅ सुशील कुमार सिन्हा ने कहा कि कायस्थ पाठशाला को बने डेढ़ सौ वर्ष हो गए, इसके बाद के बने तमाम ट्रस्ट आज देश-विदेश में बहुत ही उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं, वहीं कायस्थ पाठशाला एक परिवार के निहित स्वार्थ के चलते समाज की मुख्य धारा से कट गया है l आज जरूरत है एक पढ़े लिखे योग्य तथा दूरदर्शी व्यक्ति की, जो समाज के युवाओं को ट्रस्ट के माध्यम से शिक्षा एवं स्वरोजगार से जोड़कर एक नई ऊंचाई पर ले जाने का संकल्प है आम कायस्थो के ट्रस्ट से जोडने के लिए आनलाइन सदस्यता की ब्यवस्था लागू करेगे मात्र 100रू सदस्यता शुल्क के साथ अभी तक वतॅमान प्रबंध तंत्र दूारा भारी भरकम सदस्यता शुल्क तथा कुछ चयनित कायस्थो को ही सदस्यता दी गयी आम कायस्थो को ट्रस्ट से दूर रखा गया इस ब्यवस्था को समाप्त किया जाएगा । ट्रस्ट दूारा बाहर से प्रयागराज आने वाले कायस्थो के लिए धमॅशाला की ब्यवस्था की जाएगी तथा सुपरस्पेशलिटी अस्पताल तथा डायग्नोसिटक सेन्टर का निमाणॅ कराया जाएगा । के पी ट्रस्ट दूारा संचालित विधालयो तथा महाविधालयो के खराब होती स्थिती मे सुधार कराया जाएगा ट्रस्ट के सम्पतियो जो देशभर मे है उनका क्रय विक्रय बंद किया जाएगा । डाॅ सिन्हा ने कहाॅ कि प्रयागराज लखनऊ वाराणसी तथा देश भर के न्यासधारियों का भारी जनसमरथन मिल रहा है न्यासधारियो तथा आम कायस्थो के उम्मीदो को पूरा करना हमारी जिम्मेदारी है जो हरहाल मे पूरा करुगा