आम कायस्थो को केपी ट्रस्ट से जोड़ने निकला हूं, परिवर्तन की चल रही आंधी-डॉ सुशील सिन्हा

प्रयागराज। कायस्थ पाठशाला न्यास मे अध्यक्ष पद के सशक्त उम्मीदवार डा o सुशील कुमार सिन्हा ने आज साई की रसोई रेस्ट्रोरेंट में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के केपी ट्रस्ट के न्यासी अधिवक्ताओं की एक विशाल बैठक को सम्बोधित करते हुवे कहा कि केपी ट्रस्ट को बने 150 साल हो गए फिर भी सिर्फ 31000 वोटर है ? जबकी सिर्फ प्रयागराज में ही 3.5 लाख कायस्थ रहते हैं, यदि वो अगर मेंबर होते तब कायस्थ पाठशाला का क्या स्वरूप होता।
डा सिन्हा ने कहा की अध्यक्ष होने के बाद मै 100 रुपया में मेंबरशिप दूंगा सबको।
कोरोना में इतने लोग मरे हमरे पास कोई हॉस्पिटल नही था। हमारे पास शव वाहन है, लेकिन एंबुलेंस नही है।
सबसे बड़ा हॉस्पिटल बनेगा जहा कायस्थों के लिए
50 % की छूट मिलेगी।
डा सिन्हा ने कहा की हमारे विपक्षी ने दस सालों मे स्कूल कालेज की जगह लाइन से शादी घर बनवा   जो हमारी आवश्यक नहीं थी  l मेजर जनरल रंजीत सिंह ने जिस संकल्प से अंग्रेज गवर्नर से जमीन दिलाई थी उसका संकल्प खो दिया।
कहने को केपी ट्रस्ट एशिया का सबसे बड़ा ट्रस्ट है पर दिखता नहीं ? संकल्प है विश्व का सबसे बड़ा ट्रस्ट बनाएंगे
डा सुशील सिन्हा ने कहा की कायस्थ पाठशाला अध्यक्ष बनने के बाद मुंशी काली प्रसाद कुलभाष्कर की प्रतिमा उनके गृह जनपद जौनपुर में लगवाने के साथ ही साथ स्कूल, कालेज और लाइब्रेरी की स्थापना कर स्थानीय लोगों के हाथ में उसका प्रबंधन दूंगा l
ना मै जमीन खाऊंगा ना किसी को खाने दुगा जो जमीन कब्जा हुई है आपके माध्यम से खाली भी करवाउंगा।
डा सिन्हा ने कहा की प्रबुद्ध अधिबक्ताओं का मुझे सहयोग जिस तरह से मिल रहा है इस परिवर्तन की आंधी को 25 दिसम्बर को सुनामी में बदल दूँगा l इस बार आप सब को क्रमांक 4 पे चौका लगाना है l
कार्यक्रम के विशिष्ट वक्ता सीनियर एडवोकेट डी यस लाल एवं अध्यक्षता सीनियर एडवोकेट सतेंद्र नाथ श्रीवास्तव तथा संचालन आशुतोष श्रीवास्तव एडवोकेट ने किया l कार्यक्रम में शामिल मुख्य लोगों  मे नरेन्द्र श्रीवास्तव, पंकल श्रीवास्तव, हिमकन्या श्रीवास्तव, सूची श्रीवास्तव, पवन श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, वरण श्रीवास्तव के अलावा लगभग तीन सौ ट्रस्टी अधिवक्ता शामिल थे l

Related posts

Leave a Comment