विमलेश मिश्र
प्रयागराज ! शहर दक्षिणी विधानसभा के प्रत्याशी डॉक्टर अलताफ अहमद ने आज एक प्रेस वार्ता में कहा की शहर दक्षिणी की जनता अनेक मूलभूत समस्याओं का सामना कर रही है जिसके समाधान हेतु आज तक क्षेत्रीय प्रतिनिधियों ने कोई ध्यान नहीं दिया है सड़क नाली शौचालय,आवास, गंदगी, शिक्षा,बिजली,पानी आदि समस्याओं से दर्जनों मोहल्लों के लोग बहुत ही त्रस्त हैं विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने यहां की जनता से झूट बोल कर वोट हासिल किया लेकिन उसके बाद कभी भी जान समस्याओं के समाधान का प्रयास नही किया
अभी हाल में प्रयागराज में बेरोजगार नौजवानों को रोजगार मांगने पर पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक पीटा गया,उनके कमरे के दरवाजे बंदूक के कुंदे से तोड़ कर लाठियां चलाईं गईं और उन्हें पीट पीट कर लहू लुहान कर दिया,उन्हें जेल भेजा गया, इससे अभी भी छात्रों और नौजवानों में दहशत का माहौल व्याप्त है और छात्र घर भागने को मजबूर हो रहे हैं। ऐसी अटाताई शासन व्यवस्था वह क्रूर पुलिस प्रशासन के बर्बर कृतियों से प्रदेश के नौजवानों छात्रों एवं आम जनता को बचाया जाना जरूरी है।
शहर दक्षिणी की विभिन्न समस्याएं लोगों के सामने आए और उनका समाधान हो इसके लिए आम आदमी पार्टी शहर दक्षिणी के प्रत्याशी डॉक्टर अलताफ अहमद ने आज एक टोल फ्री नंबर 7668759393 जारी किया है जिस पर शहर दक्षिणी की जनता अपनी समस्याओं से आगामी 1 सप्ताह के अंदर अवगत कराएं जिससे शहर दक्षिणी का एक घोसणा पत्र जारी हो सके
शहर दक्षिणी की अनेक समस्याओं बदहाल सड़क , नाली , गंदगी , सीवर , सरकारी विद्यालय , आवास ,अस्पताल आदि पर वहां की जनता के विचारों को जानने के दृष्टिगत ही यह टोल फ्री नंबर जारी किया गया है ,
इन समस्याओं के समाधान हेतु पार्टी द्वारा शहर दक्षिणी विधानसभा हेतु अपना स्थानीय घोषणापत्र जारी होगा ।
यदि शहर दक्षिणी की जनता ने सेवा करने का अवसर दिया तो अपने घोषणापत्र की सभी बातों को चुनाव से तीन माह बाद से लेकर एक वर्ष के अन्दर शतप्रतिशत समाधान का प्रयास होगा।