प्रयागराज ।अवैध शराब की रोकथाम, उनके अनियमित निर्माण व व्यापार के विरुद्ध प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत *आबकारी आयुक्त , उत्तर प्रदेश के निर्देशन तथा जिलाधिकारी, प्रयागराज व उप आबकारी आयुक्त, प्रयागराज प्रभार के कुशल मार्गदर्शन और जिला आबकारी अधिकारी, प्रयागराज के नेतृत्व में जनपद के फूलपुर तहसील के थाना मऊआइमा के ग्राम कहली मेंआबकारी निरीक्षक फूलपुर श्रीमती नेहा सिंह, आबकारी निरीक्षक हंडिया दिनेश कुमार यादव द्वारा मय स्टाफ आकस्मिक दबिश दी गयी। दबिश के दौरान 550 किलोग्राम लहन बरामद हुई जिसे नष्ट कर दिया गया और 45 लीटर अवैध कच्ची शराब* बरामद हुई जिसको जब्त किया गया।
उक्त कार्यवाही में कुल *दो अभियोग पंजीकृत* कर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की गई ।