आप नेता संजय सिंह का आरोप- छोटे कारोबार को खत्म करने की बीजेपी की नीति और नियत

आम आदमी पार्टी (आप) के यूपी प्रभारी व राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने शुक्रवार को बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उसकी नीति व नियत छोटे कारोबार और कारोबारियों को खत्म करने की है। सिर्फ उसके पूंजीपति मित्र ही करोड़ों रुपये कमा रहे हैं। कोरोना काल में उद्योग व व्यापार चौपट हो रहे हैं, इन्हें बचाने की कोशश नहीं की जा रही।

राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने यूपी में आप व्यापार प्रकोष्ठ के गठन की घोषणा की। लखनऊ सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष कुमार वर्मा को व्यापार प्रकोष्ठ का अध्यक्ष और कानपुर के कपड़ा व्यवसायी विनोद कुमार सिंह को महासचिव बनाया गया है। आप के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि व्यापारियों को उत्पीड़न से बचाने के लिए पार्टी संघर्ष करेगी।

दिल्ली के उद्योग मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि व्यापारी सरकार के लिए कोई दुधारू गाय नहीं है। उसे जरूरी सुविधाएं और माहौल देना सरकार की जिम्मेदारी है। आप का व्यापार प्रकोष्ठ जीएसटी कम करने और इंपेक्टर राज के खात्मे के लिए संघर्ष करेगा। बड़ी संख्या में व्यापारी आप से जुड़ रहे हैं।राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के सचिव से मिलकर योगी राज में हो रहे दलित उत्पीड़न का मामला उठाया। दिव्यांग विनोद कुमार की गिरफ्तारी में एसओ दिनेश सिंह बिष्ट पर कार्रवाई की मांग की।

Related posts

Leave a Comment