प्रयागराज।
पहले से चली आ रही जमीनी विवाद को लेकर के दो पक्षों में कहासुनी इस कदर बढ़ी कि दोनों पक्षों से जुटे लोगों ने एक दूसरे पर लाठी-डंडे लेकर मारपीट शुरू कर दी। जहां मारपीट में दोनों पक्षों मिलाकर सात लोग चोटिल हुए हैं। वही दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस के द्वारा सुसंगत धाराओं में मुकदमा भी पंजीकृत किया गया।
घटना कौंधियारा थाना क्षेत्र अंतर्गत पीड़ी गांव की है जहां के रहने वाले प्रमोद कुमार शुक्ला व नागेंद्र प्रसाद शुक्ला का जमीनी काफी समय से विवाद चल रहा है। जिसको लेकर के एक बार फिर से दोनों पक्ष किसी बात को लेकर के आमने-सामने हुए और दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चलने लगे। वही प्रमोद कुमार शुक्ला के द्वारा थाने पर पहुंचकर पुलिस के समक्ष यह बताया गया कि जब वह दुकान से सौदा लेने जा रहे थे तभी नरेंद्र प्रसाद शुक्ला, मनोज कुमार व अर्पित शुक्ला ने उन्हें घेर कर लाठी डंडे व धारदार हथियार से मारने के लिए दौड़ पड़े। जिसमें बीच बचाव में आई उनकी बेटी काजल व पूजा देवी और भाभी विजया देवी को भी उक्त लोगों के द्वारा मारा पीटा गया।
वहीं दूसरे पक्ष नरेंद्र शुक्ला के द्वारा जहां आरोप लगाया गया कि प्रमोद कुमार शुक्ला व उनके घर के सदस्यों ने उनकी पत्नी प्रभा देवी व भाई मनोज कुमार को मार पीट रहे थे तभी वह बचाव के लिए दौड़े जिस पर उक्त लोगों के द्वारा उन्हें भी मारा पीटा गया।
वही दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट में महिला व पुरुष मिलाकर के कुल सात लोग घायल हुए हैं। जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कौंधियारा ले जाया गया।
जबकि प्रभारी निरीक्षक कौंधियारा के द्वारा दोनों पक्षों की तहरीर को ध्यान में रखते हुए विधिक कार्रवाई करते हुए अभियोग पंजीकृत सुसंगत धाराओं में किया गया। वहीं पुलिस के द्वारा कार्रवाई करते हुए घटना के कारणों की जांच पड़ताल की जा रही है।