( उमेश पांडे) बेल्हा में मंगलवार को सरदार पटेल इंटर कॉलेज गंभीरा मांधाता प्रतापगढ़ के मैदान में अपार जनसमूह उमड़ा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लोकप्रिय विधायक विश्वनाथ के डॉक्टर आरके वर्मा व विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी प्रतापगढ़ मुख्य चिकित्सा अधिकारी एके श्रीवास्तव प्रतापगढ़ उप जिला अधिकारी सदर परियोजना निदेशक प्रतापगढ़ श्रम एवं सेवायोजन अधिकारी डॉ महेंद्र प्रताप सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे चिकित्सा विभाग के द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण का कार्यक्रम अन्य विभागों के द्वारा जनसमस्याओं का समाधान और कार्यशाला प्रस्तुत की गई मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए विधायक डॉक्टर आरके वर्मा ने कहा कि विश्वनाथगंज विधानसभा को उत्तर प्रदेश की आदर्श विधानसभा बनाना मेरा लक्ष्य है और जिसके लिए मैं लगातार कार्य कर रहा हूं मैंने अपने प्रयास से विश्वनाथगंज विधानसभा में दो राज्य की डिग्री कॉलेज दो पॉलिटेक्निक कॉलेज एक आईटीआई कॉलेज मांधाता विकासखंड में एक किसान सेवा केंद्र की स्वीकृति करा कर निर्माण कार्य प्रारंभ करा चुका हूं विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए मांधाता विकासखंड के सराय नाहर राय गांव में 100 करोड़ की विद्युत परियोजना स्थापित हो रही है विश्वनाथगंज विधानसभा की सगरा सुंदरपुर से बाबूगंज की सड़क 7 मीटर चौड़ी निर्मित हो चुकी है वहीं पर सगरा सुंदरपुर पहाड़पुर पूरब गांव की सड़क भी 7 मीटर चौड़ी साहबगंज से छतरपुर तक की सड़क को भी साडे 5 मीटर चौड़ी लीलापुर साहबगंज तेजगढ़ की सड़क को भी 7 मीटर चौड़ा वहीं पर मोहनगंज से बिल फ्री होते हुए सराय है नारायण तक की सड़क को साडे 5 मीटर चौड़ा और विश्वनाथगंज सेल चलकर के मांधाता जेठवारा को जाने वाली सड़क भी 7 मीटर चौड़ी और कटरा मेदनीगंज से मांधाता होते हुए कटरा गुलाब सिंह जाने वाली सड़क भी 7 मीटर चौड़ी वहीं पर कटरा गुलाब सिंह लक्ष्मीगंज सराय आना देव राय मार्ग भी साडे 5 मीटर चौड़ा सुकृति हो चुकी है शीघ्र ही इन सभी सड़कों का निर्माण कार्य प्रारंभ होगा इस तरह से विश्वनाथगंज विधानसभा में आजादी के 70 वर्षों में जितना कार्य नहीं हुए हैं उससे कहीं अधिक कार्य हमारी भारतीय जनता पार्टी गठबंधन की सरकार में हमने महज 3 वर्षों के भीतर कराने का कार्य किया है कार्यक्रम में प्रमुख रुप से विनोद पटेल प्रधान गंभीरा दिनेश प्रताप सिंह मनोज सिंह प्रधान देवली राजेश सिंह और तूफान सिंह प्रधान कटैया असलम प्रधान गाड़ी केदारनाथ पटेल प्रधान पूरे मोतीलाल बाबूलाल पटेल दूधनाथ पटेल पूर्व प्रधान बीएल पटेल एडवोकेट रामदुलार पटेल महेंद्र विश्वकर्मा मनोहर लाल बाघ दीपक जायसवाल पिंटू अग्रहरी सूरज मिश्रा रामकृष्ण मिश्रा रामकरण पटेल आदि संभ्रांत गण उपस्थित रहे
Related posts
-
फ्रेंड्स क्लब मेजा ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी.
हंडिया के टेला गाँव में एक दिवसीय डे एंड नाइट जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता संपन्न।◆ ●विजेता... -
भाजपाइयों ने पहलगांव आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रृद्धांजलि अर्पित की
प्रयागराज। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी गंगापार के कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक गंगापार निर्मला पासवान के... -
यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे पहुंचीं प्रयागराज, जंक्शन से लेकर घर तक स्वागत, बरसाए गए फूल
प्रयागराज। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में आल इंडिया रैकिंग में प्रथम स्थान हासिल करने वालीं...