आनलाइन ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, सक्रिय सदस्य गिरफ्तार

गिरोह के सभी सदस्यो के बैंक खातो पर विधिक कार्यवाही करते हुए खातो से धन निकासी बाधित
प्रयागराज।  उत्तर प्रदेश शासन के मंशा के अनुसार प्रदेश के 18 परिक्षेत्र में साइबर क्राइम की रोकथाम हेतु पुलिस महानिदेशक, साइबर क्राइम उत्तर प्रदेश सुभाष चन्द्र द्वारा निर्देशित किया गया जिसमें परिक्षेत्र महानिरीक्षक प्रयागराज डा राकेश सिंह के दिशा निर्देश व पुलिस अधीक्षक, साइबर क्राइम त्रिवेणी सिंह व अ०पु०अधीक्षक सच्चिदानन्द व क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय सन्तोष सिंह प्रयागराज के पर्यवेक्षण में साइबर क्राइम थाना परिक्षेत्र – प्रयागराज के प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार तिवारी की टीम के द्वारा साइबर क्राइम थाना परिक्षेत्र -प्रयागराज पर पंजीकृत मुकदमा आई०टी० एक्ट में 16 ,78,380 /- रूपये की बैंक खाते से आनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के सदस्यो का पता लगाकर गिरोह के सक्रिय सदस्य अभियुक्त ।- सुजान मण्डल पुत्र स्व० स्वपन कुमार मण्डल निवासी बोक्सी नगर, आहियो थाना हबीबनगर जनपद मालदा, पश्चिम बंगाल 2- विश्वजीत बर्मन पत्र उत्तम बर्मन निवासी हलदरपारा थाना हबीबनगर जनपद मालदा, पश्चिम बंगाल 3- आशीष बर्मन पुत्र बीरेन बर्मन निवासी हलदरपारा थाना हबीबनगर जनपद मालदा, पश्चिम बंगाल से पुलिस हिरासत में लिया गया,अभियुक्त के बारे में पूछताछ पर बताया गया कि हम लोग आधार कार्ड में नाम पता बदल कर, बदले गये नाम पते सिम चालू कर लेते है और उसे बिहार झारखण्ड में रूपये के लालच में एक्टिवेट सिम बेच देते है। अभियुक्तगणों के पास से तीन अदद स्मार्ट फोन फोन पोको, वीवो, रियलमी मोबाइल कंपनी का बरामद किया गया।
घटना करने का तरीका
अभियुक्त सुजान मण्डल द्वारा बताया गया कि जीयो कम्पनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत था जब मैं मैनेजर के पद पर कार्यरत था तब अपने अन्दर कार्य कर रहे डिस्ट्रब्यूटर , रिटेलर को टारगेट पूरा करने का दबाव डालकर उनसे उनका आधार कार्ड पर नाम पता कूटरचित कर सिम एक्टिवेट करने लिये दे देता था जिस पर अभियुक्त आशीष व विश्वजीत द्वारा सिम एक्टिवेट कर के मुझे दे देते जिसे मैं अन्य साइबर अपराधियों/ अभियुक्तो को ऊंचे दाम पर बेच देता था। इन सिम का इस्तेमाल साइबर ठगो द्वारा खाता खोलने, फर्जी बैंक मैनजर बन आदि फोन करने के लिये किया जाता है। आधार कार्ड में बदले गये नाम पता से सिम लेने पर पुलिस हम लोगो को ढूढ़ नही पाती थी जिसके वजह से हम लोग सक्रिय थे।

Related posts

Leave a Comment