आधार, डेमोग्राफिक प्रमाणीकरण आज कराएं, अन्यथा नहीं मिलेगी छात्रवृत्ति

इविवि के 1300, रज्जू भैय्या विवि के 800 छात्रों का आधार प्रमाणीकरण लंबित
छात्र आज तक करा सकते हैं प्रमाणीकरण : समाज कल्याण अधिकारी
प्रयागराज। जिला समाज कल्याण अधिकारी डा प्रज्ञा पांडेय ने बताया है किसत्र 2022 – 23 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना में जनपद प्रयागराज में अनु. जाति. के उन छात्रों का आधार प्रमाणीकरण की अंतिम तिथि 14 अक्टूबर शनिवार है । इसका डाटा अप्रैल 2023 में पुनः सत्यापित किया गया था लेकिन उस दौरान इलाहाबाद विश्वविद्यालय के 1300 छात्रों और प्रो राजेन्द्र सिंह (रज्जू भैय्या) राज्य विवि के 800 छात्रों का प्रमाणीकरण लंबित है इनको कई बार फोन करके प्रमाणीकरण के लिए बुलाया गया था वह आये नहीं, ऐसे में उनके प्रमाणीकरण के लिए अंतिम अवसर शनिवार 14 अक्टूबर तक दिया गया है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी डा प्रज्ञा पांडेय ने आज बताया कि जनपद प्रयागराज के अनु.जा. के सभी छात्र /छात्राएं, जिन्होंने सत्र 2022 – 23 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना में आवेदन किया था उनका आवेदन समस्त प्रक्रियाओं को पूर्ण करते हुए छात्रवृत्ति धनराशि भुगतान के अंतिम चरण में लंबित है। उन्होंने सभी छात्रों को सूचित किया है कि तत्काल अपना आधार एवं डेमोग्राफिक प्रमाणीकरण शनिवार तक पूर्ण कराएं अन्यथा की स्थिति में आप छात्रवृत्ति धनराशि पाने से वंचित हो जायेंगे। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने सभी छात्रों को सूचित किया  है कि छात्रों को स्वयं अपने छात्रवृत्ति लॉग इन पर जाकर अपना आधार एवं डेमोग्राफिक प्रमाणीकरण पूरा करना है। एक छात्र का प्रमाणीकरण पूर्ण होने में अधिकतम 10 मिनट से ज्यादा समय नहीं लगता है। उन्होंने सभी छात्रों के आधार प्रमाणीकरण पूर्ण करने के बाद उसका स्क्रीनशॉट अपने कॉलेज/संस्थान को जमा करेंगे। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी या अन्य प्रश्नों के लिए आप अपने कॉलेज / संस्थान के नोडल से तत्काल संपर्क कर सकते हैं। जिला समाज कल्याण अधिकारी प्रज्ञा पांडेय ने बताया कि इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के तकरीबन 1300 छात्र तथा रज्जू भईया यूनिवर्सिटी से संबद्ध संस्थाओं के लगभग 800 छात्रों का आधार प्रमाणीकरण लंबित है।

Related posts

Leave a Comment