आदित्य-अभय ने माधव क्लब को जिताया

प्रयागराज। अभय यादव की अचूक गेंदबाजी एवं आदित्य मिश्र के अर्धशतक की मदद से माधव क्रिकेट क्लब ने शिवपुर क्रिकेट अकादमी को 84 रन से हराकर यश हॉस्पिटल ट्रॉफी अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता में पूरे अंक जुटाए।

डीएवी कॉलेज मैदान पर गुरुवार को खेले गए मैच में माधव क्रिकेट क्लब ने 30 ओवर में 5 विकेट पर 152 रन (आदित्य मिश्रा 64 नाबाद, वीर प्रताप 23, लकी मिश्रा 2-35) बनाए। जवाब में शिवपुर क्रिकेट अकादमी की टीम 19.3 ओवर में 68 रन (मोहम्मद अहमद 12, अभय यादव 5-11, अब्दुल रफीक 3-21) पर समेट दिया।

Related posts

Leave a Comment