प्रयागराज । भाजपा कार्यालय सिविल लाइन कार्यालय में जिले के चुनाव सह अधिकारी कुंज बिहारी मिश्रा एवं राजेश सिंह पटेल के द्वारा संगठन का बूथ पर चुनाव कराने को लेकर बैठक की गई इस अवसर पर मंडल के चुनाव अधिकारियों के साथ मंत्रणा कर आम सहमति से शक्ति केंद्र के चुनाव अधिकारियों की घोषणा की गई इस अवसर भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेंद्र ने सभी नवनियुक्त शक्ति केंद्र के चुनाव अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के द्वारा होने वाले संगठन का चुनाव भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के अंदर और जोश भरेगा और संगठन को और ताकत मिलेगी और कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही दुनिया का एकमात्र ऐसा राजनीतिक दल है जहां लोकतंत्र का दर्शन दिखाई देता है और दलों में परिवार को बढ़ावा देने का काम किया जाता है लेकिन भारतीय जनता पार्टी में कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने का अवसर दिया जाता है हमें विश्वास है कि चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की योग्य कार्यकर्ता आगे आकर भाजपा को विकसित भारत के निर्माण में ताकत बनेंगे ।
जिला प्रवक्ता राजेश केसरवानी ने बताया कि महानगर के सभी 2621शक्ति केंद्र के चुनाव अधिकारी घोषित किए गए और 26 नवंबर को प्रयागराज महानगर जिले की चुनाव अधिकारियों की कार्यशाला पार्टी कार्यालय सिविल लाइन में दोपहर 2:00 बजे होगी
जिसमें जिले के चुनाव अधिकारी पूर्व सांसद रामशंकर कठेरिया कार्यशाला को संबोधित करेंगे ।
इस अवसर मृत्युंजय तिवारी, नवरत्न कत्याल ,वरुण केसरवानी, राजेश केसरवानी रमेश पासी मनोज कुमार कुशवाहा,अर्चना शुक्ला , गीता विश्वकर्मा,संजय श्रीवास्तव, अरुण कुमार, सचिन जायसवाल, आदि मंडल के चुनाव अधिकारी रहे ।