आज प्रयागराज के फूलपुर इफको ग्राउण्ड में आएंगे सीएम योगी

प्रयागराज। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ बुधवार दोपहर 12:15 बजे फूलपुर प्रयागराज आएंगे । तत्पश्चात मुख्यमंत्री इफको परिसर फूलपुर में आयोजित रोजगार मेला, ऋण वितरण, टेबलेट व स्मार्ट फोन वितरण, आरएफ व सीआइएफ का वितरण, विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण\शिलान्यास कार्यक्रम व जनसभा में सम्मिलित होंगे ।इसके उपरान्त मुख्यमंत्री जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 3 बजे इफको ग्राउंड फूलपुर प्रयागराज से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे । इसी को लेकर मंगलवार को पुलिस आयुक्त तरुण गाबा, मंडलायुक्त विजयविश्वास पंत, अपर पुलिस आयुक्त एन कोलांची, जिलाधिकारी नवनीत सहगल द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बुधवार को प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम इफको फुूलपुर में सुरक्षा के दृष्टिगत ड्यूटी पर लगे समस्त पुलिस बल को ब्रीफिंग कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिसमें मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, पुलिस उपायुक्त गंगानगर अभिषेक भारती, पुलिस उपायुक्त प्रोटोकॉल नीरज कुमार पाण्डेय, पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चंद्र यादव, सहायक पुलिस आयुक्त लाइंस एवं अन्य प्रशासनिक/पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment