आजादी 75 अमृत महोत्सव ‘‘नगर सुशोभन” अभियान की शुरुआत

प्रयागराज  । स्वच्छ भारत मिशन के आजादी /75 अमृत महोत्सव के अन्तर्गत ‘‘प्रतिबद्ध 75 जनपद, 75 घण्टे, 750 निकाय‘‘ अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये गये, जिसके अनुपालन में चिन्हित 21 गार्बेज वर्नेबल प्वाइंट के साफ-सफाई कराते हुए सौन्दर्यीकरण का कार्य कराया गया, एवं शासन द्वारा दिनांक 05.12.2022 से 12.12.2022 तक ‘‘नगर सुशोभन अभियान‘‘ चलाये जाने के निर्देश दिये गये हैं, सौन्दर्यीकरण कराये गये गार्वेज वर्नेबल प्वाइंट को स्थाई रूप प्रदान किये जाने के साथ ही अन्य गार्बेज वर्नेबल प्वांइट को चिन्हित करते हुए  दिनांक 08.12.2022 को क्रास्थवेट कूडा अड्डा की साफ-सफाई कराते हुए सौन्दर्यीकरण कर सेल्फी प्वाइंट बनाया गया। साफ/सौन्दर्यीकरण कराये गये गार्बेज वर्नेबल प्वाइंट पर निरन्तर पर्यवेक्षण के साथ ही कर्मचारी की तैनाती भी सुनिश्चित की गयी है।

Related posts

Leave a Comment