आजादी की 75वी वर्षगांठ पर अमृतमहोत्सव का हुआ भव्य सुभारम्भ-

प राम चन्द्र मिश्र मेमोरियल पब्लिक स्कूल झलवा पीपल गाँव मे आजादी की 75वी वर्षगांठ के उपलक्ष्य मे अमृतमहोउत्सव का शुभारंभ के कार्यक्रम का विशाल आयोजन हुआ ।
कार्यक्रम मे अतिथि के रूप मे ITBP के कमांडेंट श्री डब्ल्यू इनोबि जी , CISF के कमांडेंट श्री एस के
 सारस्वत जी एवम श्री मुरार जी त्रिपाठी जी रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक श्री आकाश मिश्रा जी ने की । कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्वलित एवम भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि करके किया , साथ ही सबने भारत माता की आरती भी की । विद्यालय के बच्चों ने वंदेमातरम की बहुत सुंदर प्रस्तुति दी । सर्वप्रथम श्री मुरार जी त्रिपाठी ने अपने विचार रखें त्रिपाठी जी स्वतंत्रता के आंदोलन पर अपने विचार रखे साथ ही उन्होंने भारत अतुलनीय इतिहास की की व्याख्या की ।।इसके पश्चात भजन गायक श्री रत्नेश दुबे ने देश भक्ति के गीत की मोहक प्रस्तुति दी । ITBP के कमांडेंट श्री इनोबि जी ने विचार रखा ।इन्होंने पूरे देश मे चलने वाले इस अमृत महोत्सव के विषय पर लोगो को बताया साथ ही आयी टी बी पी द्वारा अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में अरुणाचल प्रदेश से दिल्ली तक हुई साईकल रैली के विषय मे बताया । इनोबि साहब ने सभी को मिल कर देश के विकास में भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया ।इसके लिए इन्होंने सेना एवम विद्यालय का उदाहरण दिया जंहा बिना धर्म -जाती को विचार किये सभी सामान रूप से काम करते है और सभी के साथ समान व्यवहार किया जाता है। इसके बाद विद्यालय के बच्चों ने ” उठो जवान देश के ” गीत की मोहक प्रस्तुति देकर सबके अंदर जोश भर दिया । CISF के कमांडेंट श्री एस के सारस्वत ने अमृत महोत्सव की अवधारणा से उपस्थित लोगों अवगत कराया ।सारस्वत साहब ने सभी धर्म के लोगो देश मे हुए स्वतंत्रता संग्राम की भूमिका में प्रकाश डाला ।  इसके बाद कवयित्री श्रीमती वंदना शुक्ला ने कविता पाठ मे बहुत तालियां बटोरी । इसके बाद समाजसेवी एवम हाइकोर्ट की अधिवक्ता श्रीमती प्रिया जी ने अपने विचार रखें । तबुप्रान्त विद्यालय के इकोनॉमिक्स पीजीटी ने प्रयागराज के स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर प्रकाश डाला साथ रानी लक्ष्मी बाई के जन्मदिवस की चर्चा की । इसके साथ ही कार्यक्रम समिति एवम विद्यालय परिवार की तरफ से भूतपूर्व सैनिक श्री राम प्रकाश द्विवेदी जी जिन्होने कारगिल युद्ध मे दुश्मनों को दांतों चने चबवा दिया था और जिनका आधा शरीर उस युद्ध मे झुलस गया था सभी अतिथियों द्वारा अंग वस्त्र एवम माला पहना कर उनका सम्मान किया गया । कार्यक्रम के अंत मे विद्यालय के बच्चों के साथ सम्पूर्ण एकत्र जनमानस ने राष्ट्रगान कर कार्यक्रम को समाप्त किया । कार्यक्रम के बाद विशाल भंडारे मे सभी लोगो ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया । अमृतमहोउत्सव कार्यक्रम के संयोजक श्री सुभाष मिश्रा जी ने सफल कार्यक्रम के लिए सबको बधाई दी एवम भारत माता की जय घोष करवाया , साथ ही उन्होंने बताया ये कार्यक्रम का शुभारंभ है अब अनवरत तिरंगा यात्रा , झाँकी , नुकड़ नाटक के कार्यक्रम होते रहेंगे जो हम सभी के द्वारा देश के सभी वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के लिए श्रद्धा सुमन है ।। कार्यक्रम मे प्रयागराज के विभिन्न छेत्रो से जुड़े गड़मान्य नागरिक उपस्थित रहे । प्रमुख रूप से जितेंद्र पांडेय सुशील सिंह , अमित मिश्रा , दिलीप द्विवेदी , विकास सिंह , दीपक यादव , सरोजनी द्विवेदी , फरीन अलीम , जरीन अलीम , वीरेंद्र त्रिपाठी  , मनोज गौतम , चारुमित्र पाठक , संदीप गुप्ता  , विजय यादव , विजय मिश्र ,मनोज दुबे ,अभय  नारायण पांडेय ,रामानंद पाल , दीपक पांडेय ,अभय चतुर्वेदी इत्यादि विशाल जनमानस एकत्र रहा ।।

Related posts

Leave a Comment