आजमगढ़ में मुक्त विवि के क्षेत्रीय केंद्र का शुभारम्भ 14 मार्च को

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय केंद्रों का विस्तार पूर्वांचल में तेजी से हो रहा है। इसी क्रम में प्रयागराज के नवीन क्षेत्रीय केंद्र आजमगढ़ का शुभारम्भ 14 मार्च को मुक्त विवि के कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह की अध्यक्षता में किया जाएगा।
यह जानकारी विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अरुण कुमार गुप्ता ने देते हुए बताया कि इसके मुख्य अतिथि आजमगढ़ के जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह एवं विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ त्रिवेणी सिंह होंगे। क्षेत्रीय कार्यालय का संचालन मूसेपुर, निकट पराग डेयरी, रेलवे स्टेशन रोड, आजमगढ़ से किया जाएगा। क्षेत्रीय केंद्र आजमगढ़, मुक्त विवि का 12वां क्षेत्रीय केंद्र होगा। इसके खुलने से आसपास के छात्रों तक उच्च शिक्षा की पहुंच आसान हो जाएगी। बहुत दिनों से आजमगढ़ में क्षेत्रीय केंद्र खोलने की मांग की जा रही थी। मीडिया प्रभारी डॉ.प्रभात चंद्र मिश्र ने बताया कि आजमगढ़ क्षेत्रीय केंद्र के अंतर्गत आजमगढ़, बलिया और मऊ में स्थापित 151 अध्ययन केंद्र संचालित किए जाएंगे। अभी तक इन तीनों जिलों में स्थापित अध्ययन केंद्रों का संचालन गोरखपुर क्षेत्रीय केंद्र से किया जा रहा था।

Related posts

Leave a Comment