आग से झुलसे युवक की मौत, कोहराम

प्रतापगढ़। आग से झुलसे युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी। मौत को लेकर परिजनों मे कोहराम मच गया। लालगंज कोतवाली के लीलापुर निवासी स्व. नागेश पाण्डेय का पुत्र सूरज पाण्डेय 25 बीती तेरह फरवरी को पारिवारिक कलह के चलते केरोसिन तेल छिडककर स्वयं को आग के हवाले कर लिया था। गंभीर रूप से झुलसे युवक के इलाज के लिये परिजन उसे प्रयागराज के एक अस्पताल मे इलाज को ले गये। वहां उपचार के दौरान मंगलवार की रात युवक की मौत हो गयी। मौत की सूचना घर आते ही बुधवार को परिजनो को रोते बिलखते देखा गया। 

Related posts

Leave a Comment