आगरा मंडल परिक्षेत्र के सांसदों के साथ महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे की बैठक आयोजित

आर्थिक समृद्वि का माध्यम है रेलवे – सांसद श्रीमती जसकौर मीना
 प्रयागराज/आगरा। उत्तर मध्य रेलवे आगरा मंडल परिक्षेत्र के  सांसदों की महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे के साथ बैठक आगरा में आयोजित की गयी। बैठक में  सांसद, दौसा श्रीमती जसकौर मीना  एवं  सांसद, आगरा प्रो.  एस.पी.सिंह बघेल जी के प्रतिनिधि  दिगम्बर सिंह धाकरे ,  सांसद, मथुरा श्रीमती हेमा मालिनी  के प्रतिनिधि  जनार्दन शर्मा , माननीय सांसद, इटावा प्रो. (डा.)  राम शंकर कठेरिया  के प्रतिनिधि  सुरेन्द्र सिंह जी, माननीय सांसद, अलवर मंहत  बालक नाथ योगी  के प्रतिनिधि  सुखवंत सिंह ,  सांसद, भरतपुर श्रीमती रंजीता कोली  के प्रतिनिधि  संतोष कुमार  उपस्थित थे।
बैठक में  सांसद दौसा श्रीमती जसकौर मीना  को प्रतिनिधियों द्वारा बैठक का अध्यक्षा चुना गया। बैठक के प्रारम्भ में महाप्रबंधक  प्रमोद कुमार ने उपस्थित सांसद  एवं सांसद प्रतिनिधियों का स्वागत किया। इसके उपरांत सभी उपस्थित  सांसद, प्रतिनिधियों एवं अधिकारीगणों द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर संसद भवन दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से संविधान दिवस की प्रस्तावना का वाचन किया गया।
उसके बाद महाप्रबंधक  प्रमोद कुमार ने अपने स्वागत संबोधन में कहा कि  जनप्रतिनिधियों से सीधे संवाद एवं विचारों के आदान-प्रदान से नागरिको की अपेक्षाओं को पूरा करने में सहायता मिलती है। उत्तर मध्य रेलवे की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए महाप्रबंधक  ने कहा कि उत्तर मध्य रेलवे में अब अंडरपास बनाने में ऐसी तकनीक का उपयोग किया जा रहा है जिससे अंडरपास में पानी भरने की समस्या नही होगी। महाप्रबंधक  ने कहा कि हमारे कर्मठ रेलकर्मियों/अधिकारियों के सत्त प्रयासों से वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान अक्टूबर माह तक हमारी यात्री आय रु 156.60 करोड़ है जो कि गत वर्ष की तुलना में इसी अवधि में 509.45 प्रतिशत अधिक है,  वर्ष 2021-22 में पार्सल, लगेज, टिकट चैकिंग के माध्यमों से अन्य कोचिंग आय रु 16.99 करोड़ है जो कि गत वर्ष की तुलना में 414 प्रतिशत अधिक है। इसके साथ-साथ आगरा मंडल की वर्ष 2021-22 के अक्टूबर माह तक कुल आय रु 493.94 करोड़ है जो कि गत वर्ष की तुलना में  इस अवधि में 24.91 प्रतिशत अधिक है। महाप्रबंधक महोदय ने बताया कि वर्ष 2020-21 में 15 आरयूबी तथा 01 आरओबी तथा वर्ष 2021-22 में अब तक 05 आरयूबी का निर्माण आगरा मंडल में कराया गया है। उन्होंने सूचित किया कि, होडल-कोसीकलां-छाता खंड में चतुर्थ लाइन का निर्माण कार्य सम्पन्न कराया गया है तथा मंडल के सभी स्टेशनों पर दिव्यांगजनों हेतु शौचालय तथा रैम्प का प्रावधान कर दिया गया है।
महाप्रबंधक  के संबोधन के उपरांत वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक  अमन वर्मा ने  सांसदों को पावर पॉइट प्रजेंटेशन के माध्यम से आगरा मंडल की उपलब्धियों एवं विकास कार्यो से अवगत कराया।
इसके बाद बैठक में उपस्थित  सांसद, दौसा श्रीमती जसकौर मीना  द्वारा अपने क्षेत्र से सम्बंधित मांगे भी रखी साथ ही उन्होनें कोविड के दौरान उत्तर मध्य रेलवे द्वारा कोविड -19 के दौरान किये गये सराहनीय कार्यो हेतु बधाई दी तथा महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेल को आमजन की रेलवे से सम्बन्धित समस्याओं के सांसदों एवं उनके प्रतिनिधियों के माध्यम से समाधान हेतु बैठक के उत्कृष्ट आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने महुआ मंडावर रोड रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या 02923/02924 आगरा फोर्ट- अजमेर एक्सप्रेस का ठहराव कराने, गाड़ी संख्या 01912/01911 ईदगाह-बांदीकुई पैसेंजर को जयपुर तक बढ़ाने के साथ – साथ अन्य यात्री सुविधाओं हेतु मांग की।
इसी क्रम में  सांसदों के प्रतिनिधियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों से सम्बंधित मांगो एवं सुझावों पर उपस्थिति अधिकारियों के साथ चर्चा की। जिसके तहत माननीय सांसद, मथुरा श्रीमती हेमा मालिनी  के प्रतिनिधि  जर्नादन शर्मा  द्वारा मथुरा जं. स्टेशन के द्वितीय प्रवेशद्वार की ओर खाली पड़े एरिया में उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सहयोग से टूरिस्ट फेसिलिटेशन सेंटर जिसमें सस्ते दर से शयन व्यवस्था, सुलभ प्रसाधन सहित उपलब्ध हो का निर्माण कराने एवं छाता स्टेशन पर दैनिक यात्रियों के वाहनों हेतु पार्किंग एवं शेड की व्यवस्था आदि की मांग की सहित कई मांगों की ओर ध्यान आकृष्ट कराया।
माननीय सांसद,आगरा प्रो. एस.पी.सिंह बघेल  के प्रतिनिधि  दिगम्बर सिंह धाकरे जी द्वारा टूण्डला स्टेशन पर अधिक गाड़ियों के ठहराव हेतु मांग सहित कई मांगों की ओर ध्यान आकृष्ट कराया। इसके बाद अन्य सांसद प्रतिनिधियों ने भी अपने-अपने क्षेत्र से सम्बंधित मांगें रखी गयी।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक आगरा  आनन्द स्वरूप सहित उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय से  आए प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक  एम.एन.ओझा, प्रमुख मुख्य इंजीनियर  संजय कुमार मिश्रा, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण  शरद मेहता, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक  विप्लव कुमार, प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त  रविन्द्र सिंह, मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी डा. शिवम शर्मा एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक/परि. आगरा  मुदित चन्द्रा एवं मंडल के शाखा अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बैठक का संचालन उप महाप्रबंधक/सामान्य, उत्तर मध्य रेलवे  मन्नू प्रकाश दूबे ने तथा धन्यवाद ज्ञापन आगरा मंडल के मंडल मंडल रेल प्रबंधक  आनंद स्वरूप  द्वारा किया गया। उक्त बैठक बहुत ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में आयोजित एवं संपन्न हुई।

Related posts

Leave a Comment