आइसीसी टी20 विश्व कप के फाइनल में पहली बार पहुंची न्यूजीलैंड की टीम को बड़ा झटका लगा है। बड़े मुकाबले से ठीक पहले उनके इन फार्म खिलाड़ी डेवोन कान्वे चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान वह चोटिल हो गए थे। विकेटकीपर बल्लेबाज कान्वे के हाथ में चोट लगी है और वह अगले कुछ हफ्तों तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहेंगे।विश्व कप फाइनल से पहले न्यूजीलैंड की टीम को बड़ा झटका लगा है। उसके स्टार बल्लेबाज डेवोन कोनवे हाथ में चोट लगने के कारण फाइनल मैच और आगामी भारत दौरे से बाहर हो गए हैं। कोन्वे को यह चोट इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच के दौरान लगी थी। भारतीय टीम के साथ विश्व कप के ठीक बाद 17 नवंबर से टी20 सीरीज में टीम को खेलना है। इसके बाद दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।जानकारी के मुताबिक इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में आउट होने के बाद उन्होंने बल्ले पर गुस्सा उतारा था। 38 गेंद पर 46 रन की पारी खेलने के बाद जब कान्वे विकेट के पीछे जोस बटलर द्वार लपके गए तब जमीन पर जोर से बल्ला दे मारा था। इसकी वजह उनके हाथ में चोट आई और वह फैक्चर हो गया। मैच के बाद स्कैन में इस बात का पता चला।
Related posts
-
मुंबई ने लगाया जीत का चौका, हैदराबाद को सात विकेट से हराया; बोल्ट के बाद रोहित चमके
ट्रेंट बोल्ट की घातक गेंदबाजी और रोहित शर्मा की अर्धशतकीय पारी के दम पर मुंबई इंडियंस... -
ईशान किशन ने खुद मारी पैर पर कुल्हाड़ी, अपील से पहले लौटे पवेलियन; अंपायर और पांड्या भी कन्फ्यूज
सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार बल्लेबाज ईशान किशन एक बार फिर छोटी पारी खेलकर आउट हो गए।... -
ऑलराउंड प्रदर्शन से जीती मुंबई इंडियंस, अंक तालिका में हुआ बड़ा बदलाव
ट्रेंट बोल्ट की घातक गेंदबाजी और रोहित शर्मा की अर्धशतकीय पारी के दम पर मुंबई इंडियंस...