प्रयागराज। आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का चल रहा अनिश्चित कालीन आंदोलन के सातवे दिन कलेक्ट्रेट में जुटी हजारों की संख्या में जुटी कार्यकत्रियों ने संघ के मंडल संरक्षक संतोष मिश्रा और जिला संरक्षक मौजी लाल रावत के नेतृत्व में जुलूस निकाल कर सरकार विरोधी नारे लगाते हुए कमिश्नर कार्यालय पर पहुंच कर योगी सरकार के लिए पूरे विधि विधान से बुद्धि शुद्धि यज्ञ कर भगवान से प्रार्थना किए की ईश्वर इन्हे सद्बुद्धि दे की कई बार मानदेय बढ़ाने के नाम पर फर्जी घोषणा करने के बाद भी किसी आंगनवाड़ी या सहायिका को एक भी रुपए बढ़ा मानदेय नहीं मिला जिससे अंगनवाडियो में गहरा आक्रोश है। प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर प्रदेश के हर जनपदों में चल रहा काम बंद कलम बंद आंदोलन से सरकार का पोषण मिशन से लेकर मतदाता सूची का काम भी प्रभावित हो रहा है। संघ ने चेतावनी दी है की यदि समय रहते सरकार ने अपना वादा पूरा करके सम्मान जनक मानदेय नहीं बढ़ाए तो पूरे प्रदेश की आंगनवाड़ी और सहायिकाएं विधान सभा चुनाव में भाजपा को अच्छी सबक सिखाएंगे। इस मौके संघ के मंडल संरक्षक संतोष मिश्रा और जिला संरक्षक मौजी लाल रावत ने सभी आंगनवाड़ियों से अपील किया की शुक्रवार को सुबह 9 बजे हनुमान मंदिर सिविल लाइंस में सभी को समय से पहुंचना है। इस मौके पर सुरीला,शुरूर फातिमा,संध्या,सावित्री, रन्नो जायसवाल,विभा,प्रभावती,कंचन, शकुंतला,शिव देवी,प्रेमा देवी सहित हजारों की संख्या में आंगनवाड़ी वा सहायिकाएं उपस्थित रही।
Related posts
-
फ्रेंड्स क्लब मेजा ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी.
हंडिया के टेला गाँव में एक दिवसीय डे एंड नाइट जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता संपन्न।◆ ●विजेता... -
भाजपाइयों ने पहलगांव आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रृद्धांजलि अर्पित की
प्रयागराज। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी गंगापार के कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक गंगापार निर्मला पासवान के... -
यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे पहुंचीं प्रयागराज, जंक्शन से लेकर घर तक स्वागत, बरसाए गए फूल
प्रयागराज। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में आल इंडिया रैकिंग में प्रथम स्थान हासिल करने वालीं...