प्रयागराज। नगर क्षेत्र प्रयागराज में बेसिक शिक्षा निदेशक के आदेश के क्रम में नगर शिक्षा अधिकारी प्रयागराज डा प्रज्ञा सिंह ने नगर क्षेत्र में चल रहे गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को नोटिस जारी करते हुए दो कार्य दिवस में विद्यालय न बंद करने की स्थिति में कठोर कार्यवाही किए जाने की चेतावनी देते हुए विधालयों के प्रधानाचार्य और प्रबंधकों को नोटिस जारी की गई है।
नगर शिक्षा अधिकारी ने बताया कि अभी तक नगर क्षेत्र में 12 विद्यालयों का पता चला हैं जो मान्यता प्राप्त नहीं है। ऐसे विद्यालय निश्चित तौर पर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, अतः उनको एक अंतिम मौका देते हुए उन्हें स्वयं विद्यालय बंद करने के लिए नोटिस जारी कर दी गई है उसके साथ ही साथ उसमें अध्यनरत बच्चों को निकट के परिषदीय, सहायता प्राप्त अथवा मान्यता प्राप्त विद्यालयों में प्रवेश दिलाए जाने के लिए आदेशित किया गया है। उन्होंने कहा कि दिए गए समय में यदि आदेश का पालन नहीं किया जाता है, तो एवं कोई विद्यालय चलना जारी रखता है तो उस पर एक लाख रूपए का जुर्माना एवं ऐसे प्रत्येक दिन के लिए जिसके दौरान ऐसा उल्लंघन जारी रखता है तो 10 हजार रुपए जुर्माना देना होगा। नगर शिक्षाधिकारी डा प्रज्ञा सिंह ने बताया कि बीडी मेमोरियल स्कूल बेनीगंज, सनशाइन पब्लिक स्कूल जेल रोड नैनी, बी एन मेमोरियल स्कूल अल्लापुर, न्यू लोटस फाउंडेशन बेगमसराय, आईकॉन पब्लिक स्कूल, लिटिल हाउस स्कूल करेलाबाग, वैष्णवी पब्लिक स्कूल नीम सराय, एवरग्रीन स्कूल प्रीतम नगर, शांति निकेतन विद्या मंदिर अल्लापुर, ग्लोरियस पब्लिक स्कूल, ग्लौसी पब्लिक स्कूल।श सहित अन्य विद्यालयों के खिलाफ नोटिस जारी की गई।