विपक्ष की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान से पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान रविवार को इस्लामाबाद में अपनी सियासी दबदबे का प्रदर्शन किया। इमरान खान ने एक विशाल रैली बुलाई जिसमें विभिन्न शहरों से बड़ी संख्या में समर्थक जमा हुए। इमरान ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने पाकिस्तान की बेहतरी के लिए सियासत में कदम रखा। इमरान खान ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि जब हमारी सरकार आई तो हमने आवाम को हेल्थ इंश्योरेंश उपलब्ध कराई।इमरान खान ने कहा कि हमारी सरकार ईंधन की कीमतों को काबू में रखने की कोशिशें की। हमने निचले तबके को ऊपर उठाने की कोशिशें की। हमारी सरकार को गिराने की कोशिशें की गईं। हमारी सरकार जाए तो जाए लेकिन हम इनके आगे झुकने वाले नहीं हैं। हम वह मुल्क बनना चाहते हैं जहां कानून का राज हो। हम वह पाकिस्तान बनाना चाहते हैं जहां हर गरीब को इंसाफ मिले। हम ऐसी विदेश नीति बनाना चाहते हैं जो दूसरे मुल्कों के जंग में ना पड़े। हमारे पूर्वज नफरतें नहीं पैदा करने आए थे। हम सबको इकट्ठा करना चाहते हैं।पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि पिछले 30 साल से देश को तीन चूहे लूट रहे हैं। समाचार एजेंसी एएनआइ की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने मुख्य विपक्षी दलों पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी का जिक्र करते हुए कहा कि इन चूहों ने देश को लूटा है। इन्होंने मिलकर पिछले 30 वर्षों से देश का खून चूसा है। इन भ्रष्टाचारियों ने देश के बाहर लाखों डालर की संपत्ति जमा की है। वे चाहते हैं कि इमरान खान उनके सामने घुटने टेकें जैसा कि जनरल परवेज मुशर्रफ ने किया था। वे (विपक्ष) मुझे ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन मैं झुकने वाला नहीं हूं…
Related posts
-
पैसा और हथियार दोनों गंवाया, पहलगाम के जरिए पाकिस्तान ने कैसे मार ली पैर पर कुल्हाड़ी
जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरी दुनिया भारत के साथ... -
पहलगाम हमले पर समर्थन के लिए पीएम मोदी ने ट्रंप को दिया धन्यवाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम आतंकी हमलों के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा दिए गए... -
पोप फ्रांसिस के निधन पर हमास ने चौंकाया, जारी किया बयान
दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक नेता पोप फ्रांसि का 21 अप्रैल को 88 वर्ष की आयु...