प्रयागराज ! मण्डलायुक्त आर0 रमेश कुमार, आईजी कवीन्द्र प्रताप सिंह शहर में भ्रमण कर बनाये गये स्थायी और अस्थायी रैन बसेरों तथा अलाव जलाने की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। भ्रमण के समय मण्डलायुक्त ने नगर निगम तथा अन्य सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि भीषण ठंड को देखते हुए रैन बसेरों में बिस्तर, साफ-सफाई सहित सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित रहे साथ ही साथ उन्होंने रैन बसेरो के पास एवं चिन्हित किये गये अन्य स्थलों पर अलाव जलाने की नियमित व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया है। मण्डलायुक्त ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि भीषण ठंड में कोई भी व्यक्ति बाहर खुले आसमान के नीचे न सोने पाये, अधिकारी निरंतर भ्रमणशील रहकर अनुश्रवण करते रहे और कोई भी व्यक्ति बाहर खुले में सोता हुआ मिले तो तत्काल उसको बनाये गये रैन बसेरों में पहुंचाना सुनिश्चित करें। मण्डलायुक्त ने रैन बसेरों में तैनात किये गये केयर टेकरों को निर्देशित करते हुए कहा कि रैन बसेरों में आने वाले लोगो के नाम एवं पतेे रजिस्टर में अंकित किये जाने एवं साथ ही साथ उन्होंने अधिकारियों को नियमित रूप से रैन बसेरों का निरीक्षण किये जाने तथा सभी आवश्यक व्यवस्थायें निरंतर सुनिश्चित बनाये रखने का निर्देश दिया है। मण्डलायुक्त ने पीडी टण्डन पार्क के पास बनाये गये अस्थायी रैन बसेरा, जीरो रोड बस स्टेशन, प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन(बड़े स्टेशन) के पास बनाये गये स्थायी रैन बसेरा, एजी आफिस एवं हिंदू हाॅस्टल के पास बनाये गये अस्थायी रैन बसेरों का निरीक्षण किया और रैन बसेरों में रह रहे लोगो से व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। सभी लोगो के द्वारा रैन बसेरों में अच्छी व्यवस्था होने की बात कहीं गयी। भ्रमण के समय मण्डलायुक्त एवं आईजी ने रैन बसेरों के बाहर अलाव ताप रहे गरीब एवं असहाय लोगो को ठंड से बचाव हेतु कम्बल भी वितरित किये। इस अवसर पर आईजी कवीन्द्र प्रताप सिंह ने भी रैन बसेरों में रह रहे लोगो से बातचीत की एवं जानकारी ली। इस अवसर पर नगर आयुक्त-रवि रंजन, अपर नगर आयुक्त, सिटी मजिस्टेट-रजनीश मिश्रा सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर अनवरगंज ने महिला यात्री का छूटा हुआ पर्स वापस सुपुर्द किया यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन की मदद से ट्रेन में छूटे 88923/- रुपये से भरे पर्स को वापस पाया
रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं...