यूक्रेन से भारतीय मूल के निवासी सकुशल वापस आए,हुई अरदास l
नैनी प्रयागराज/महाशिवरात्रि के पर्व पर अरैल स्थित सोमेश्वर नाथ मंदिर में उमड़ा आस्था का जनसैलाब जलाभिषेक के लिए लंबी कतारों में लगे रहे श्रद्धालु,हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजा अरैल,आज देवों के देव महादेव यानि भगवान शिव की उपासना का पर्व महाशिवरात्रि है।इस पावन मौके पर सुबह से ही अरैल स्थित सोमेश्वर नाथ मंदिर में भोलेनाथ के भक्तों की भीड़ भारी संख्या में उमड़ पड़ी हैl हर-हर महादेव के जयकारे लग रहे हैं साथ-साथ जलाभिषेक के लिए भक्तों की लंबी लाइन लगी हुई हैlभक्त अपने आराध्य देव को खुश करने के लिए पवित्र गंगाजल से जलाभिषेक कर रहे हैं।जगह-जगह महाप्रसाद के स्टाल लगाए गए हैंlओर मंदिर मार्ग पर श्रद्धालुओं की सेवा के लिए विभिन्न समाजसेवियों,
सामाजिक संगठनों ने बड़े स्तर पर अपने कर्तव्य का निर्वाह करते हुए सेवा,सुरक्षा, मार्गदर्शन,व महाप्रसाद का वितरण बहुत ही श्रद्धा भाव से जगह-जगह किया जा रहा हैl समाजसेवी प्रमोद सिंह के तत्वाधान में महाप्रसाद का वितरण सोमेश्वर नाथ मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं को बड़ी ही श्रद्धा भाव से प्रदान किया गया सोनू सिंह,सुशील
शुक्ला,विजय सिंह,संजय श्रीवास्तव, सरदार पतविंदर सिंह,पवन सिंह, प्रमोद सिंह आदि लोगों ने भक्तों की सेवा करते हुए प्रसाद वितरण कराया प्रसार पंडाल मे हर-हर महादेव के जयकारों से वातावरण भक्ति भाव से सराबोर हो रहा था हर-हर महादेव के जयकारे के साथ ही श्रद्धालु कदम ताल करते हुए आगे बढ़ रहे थेl वहीं दूसरी ओर सरदार पतविंदर सिंह ने सभी को महाशिवरात्रि की लख-लख बधाई देते हुए विभिन्न प्रकार की सेवा में लगे हुए स्वयं सेवकों की सेवा को नमन करते हुए भगवान भोलेनाथ के चरणों में अरदास की यूक्रेन में फंसे हुए भारतीय मूल के नागरिक सकुशल स्वदेश लौटे परमात्मा ऐसी कृपा करें विश्व में शांति खुशहाली रहेl