प्रयागराज़। समाजवादी अधिवक्ता सभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार यादव ने जार्ज टाउन निवासी अरुण यादव एडवोकेट को प्रदेश सचिव नामित किया है। वह दूसरी बार प्रदेश सचिव बने हैंऔर उच्च न्यायालय इलाहाबाद में अपर शासकीय अधिवक्ता भी रहे हैं।सपा के पुराने कार्यकर्त्ता जाने जाते हैं।हंडिया विधानसभा क्षेत्र के बीरापुर गांव के मूल निवासी हैं।
अरुण यादव के प्रदेश सचिव बनाये जाने पर सपा के डिजिटल कार्यालय में फूल माला सेस्वागत किया गया।स्वागत करने वालों में सर्व रिपु सूदन यादव एडवोकेट, संत लाल वर्मा, दान बहादुर मधुर, दिनेश यादव, सै०मो० अस्करी,दिलीप यादव, शौर्य दीप सचिन श्रीवास्तव, नरेन्द्र पाल, विक्रम यादव, अरविन्द वर्मा,आर. डी. विश्वकर्मा आशीष पाल, नन्द लाल यादव, आर. एन. यादव, राजेंद्र यादव, जय सिंह, युवराज सिंह आदि रहे।