अयोध्या फैसले पर SC पहुंचा जमीयत उलेमा ए हिंद, दायर की पुनर्विचार याचिका

राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ जमीयत उलेमा ए हिंद के अध्यक्ष सैयद अशहद रशीदी ने पुनर्विचार याचिका दाखिल की है। अशहद रशीदी अयोध्या मामले में मुस्लिम पक्ष के 10 याचिकाकर्ताओं में से एक हैं।  मिली जानकारी के मुताबिक दायर की गई याचिका 217 पन्नों की है। याचिका में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट ने यह माना है कि वहां पर नमाज होती थी। इसके बावजूद मुसलमानों को बाहर कर दिया। आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए विवादित स्थल को रामलला विराजमान को सौंप दिया। साथ ही प्रदेश सरकार को निर्देश दिया था कि मस्जिद के निर्माण के लिए अयोध्या में ही कहीं और 5 एकड़ जमीन का इंतजाम किया जाए।

Related posts

Leave a Comment